रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महिला संबंधी अपराध(crimes against women) में फंसाने का भय दिखाकर ब्लैकमेलिंग और लूटपाट (Blackmailing and looting)करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों में से एक ने खुद को पुलिस कर्मी बताया था भयादोहन किया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने पीडि़त से फोन पे के माध्यम से वसूले थे 8000 हजार रुपये। मामले में तीन युवकों और दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रायपुर एसपी डॉ. संतोष सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि, दो आरोपी महिलाओं के द्वारा लोगों को अपने झांसे मे लेकर सुनसान इलाके में लेकर जाया करते थे। महिलाओ द्वारा ले जाने वाले स्थान पर उनके साथी पहुंच कर अपने आप को पुलिस वाल होना बताकर एवं थाने ले जाने की धमकी देकर लूट करते थे।
एसपी ने बताया कि, आरोपियों में से एक प्रदीप सिंह बोपाराय के विरूद्ध पहले भी थाने में प्रकरण दर्ज है। उक्त सभी आरोपीगणों ने आवेदक के पास नगदी पैसा नहीं होने पर फोन पे के माध्यम से 8 हजार रुपये लिया है। आरोपी यश प्रजापति ने प्लान कर अपने परिचित प्रार्थी राघव मिश्रा का मोबाईल नबंर देकर लूट की घटना को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, लूट का शिकार हुआ प्रार्थी राघव मिश्रा डीडी नगर रायपुर का रहने वाला है। वह एयरटेल कपंनी मे वायफाय लगाने का काम करता है। एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि, महिला अन्नू अग्रवाल को यश प्रजापति ने अपने परिचित राघव मिश्रा का मोबाईल नबंर दिया था। अन्नू अग्रवाल ने राघव के मोबाईल नबंर पर कॉल कर एयरटेल का वायफाय लगवाना है कहकर बातचीत की। इस दौरान उसने अपना बनावटी नाम पायल साहू बताया। उस समय प्रार्थी बाहर था। जब वापस आया तो अपने मोबाईल नबंर से महिला के मोबाईल पर वाईफाई लगवाने के लिए काल किया। वह बोली कि, मेरी दोस्त खुशबू तिवारी के पति काका ढाबा के पास स्थित फैक्टरी में गार्ड का काम करते हैं। अभी मेरे दोस्त का डायवोर्स अपने पति के साथ हो गया है वह उनके साथ नहीं रहती है। अब उनके जगह पर मेरी दोस्त गार्ड का काम करती है। उसी जगह पर वाईफाई लगाना है। वह प्रार्थी को मरकटटी तालाब के सामने ब्लू कलर का बडा से गेट दिखेगा, वहां पर पहुंचने बोली।
प्रदीप सिंह बोपाराय पिता जोगेन्दर सिंग उम्र 32 साल निवासी मकान नबंर 06 गुरूद्वारा के पास साकरे मर्गी फार्म टाटीबंध थाना आमानाका रायपुर।
यश प्रजापति पिता अनिल प्रजापति उम्र 23 साल निवासी सोनडोंगरी मिडीया कालोनी थाना कबीर नगर रायपुर।
मदन सोना पिता चिंता सोना उम्र 38 साल निवासी ज्योति नगर कोटा थाना सरस्वतीनगर रायपुर।
खुशबू तिवारी पति विनीत तिवारी उम्र 33 साल साकिन हीरापुर एलआई जी 386 दुर्गा गार्डन के पास थाना कबीर नगर रायपुर।
अन्नू अग्रवाल पति गजेन्द्र अग्रवाल उम्र 35 साल निवासी डुमर तालाब सरकारी स्कूल के पास थाना आमानाका रायपुर
यह भी पढ़े : पुलिस ने ठेले और फुटपाथ पर बेची सब्जी, तब पकड़ में चिटफंड का आरोपी