वन रक्षक भर्ती : इतनी तेज दौड़ा कि उड़ गए प्राण पखेरू

वन रक्षक भर्ती परीक्षा के शारीरिक दक्षता के टेस्ट में एक युवक ने 50 मीटर तक ऐसी दौड़ लगाई की उसके प्राण पखेरू उड़ गए। कांकेर में

  • Written By:
  • Updated On - December 9, 2024 / 04:31 PM IST

कांकेर। वन रक्षक भर्ती परीक्षा के शारीरिक दक्षता के टेस्ट(Physical Efficiency Test of Forest Guard Recruitment Exam) में एक युवक ने 50 मीटर तक ऐसी दौड़ लगाई की उसके प्राण पखेरू उड़ गए। (A young man ran for 50 meters in such a way that he nearly lost his life.)कांकेर में आयोजित परीक्षा के दौरान हुई घटना से वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार फिजीकल टेस्ट के दौरान चारामा के कोचवाही निवासी महेंद्र कुमार कुरेटी की मौत हो गई है। 

सोमवार सुबह 8 बजे 200 मीटर दौड़ शुरु हुई, जिसमें महेंद्र भी शामिल हुआ था. इसी दौरान 50 मीटर दौडऩे के बाद युवक अचानक बेहोश होकर निचे गिर गया. आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कांकेर टीआई मनीष नागर ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि नगर सैनिक ग्राउंड में एक युवक की वन रक्षक भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट के दौरान मौत हो गई है. जिसका मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. युवक की मौत का कारण अज्ञात है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

कांकेर के जंगलवार कॉलेज में वन रक्षक भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की प्रकिया जारी है, जो करीब 10 दिनों तक जारी रहेगा. जिसमें लगभग 25 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स हिस्सा लेने वाले हैं।

यह भी पढ़ें :‘6 रेवड़ियों का झांसा देकर, 12 रबड़ी गये डकार’, भाजपा ने साधा ‘आप’ पर निशाना