पूर्व मंत्री ‘अजय चंद्राकर’ ने CM भूपेश को दे डाली ‘भिक्षा’ मांगने की सलाह?

By : hashtagu, Last Updated : September 6, 2023 | 6:51 pm

रायपुर। पूर्व मंत्री अजय चंद्रकार (Former minister Ajay Chandrakar) ने कहा, मित्रों बहुत ही दुखद विषय है कि 2 सितंबर को कांग्रेस ने राहुल गांधी को बुलाकर नौजवानों का एक मजमा लगाया। भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) जी जो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी हैं। एक अरब 33 करोड़ रुपए से ज्यादा का पैसा राजीव मितान क्लब नाम की संस्था को रेवड़ी के रुप में बांटा है। वे लोग यहां पहुंचे, उनके लिए किसी एजेंसी ने खाना बनाया। देश की एजेंसियों ने कहा, कांग्रेस आपराधिक आय से चल रही है। खाना आपराधिक आय से बनाया गया। कहा, यह आयोजन आपराधिक आय से यह आयोजन हुआ था। और दूसरे दिन इस खाना को खाकर 45 से ज्यादा गौ माताएं आज की तारिख तक मर चुकी हैं।

  • उन्होंने पूछा, इस गौ हत्या का पाप किसके ऊपर लगेगा। श्री भूपेश बघेल जी और श्री राहुल गांधी जी यदि सनातन धर्म के मूल्यों के परंपराओं में विश्वास रखते हैं तो ये जान लें। गौ हत्या का पाप कितना बड़ा माना गया है। किसी भी पाप से ज्यादा गौ हत्या का पाप माना गया है। आपके ऊपर यह पाप लगेगा। छत्तीसगढ़ के लोगों के ऊपर यह पाप लगेगा, हम छत्तीसगढ़ के लोगों को इस पाप से मुक्त करवा देंगे। लेकिन आपको यह कहना चाहते हैं।
  • भूपेश को नसीहत देते हुए कहा, पाटन के पास ही मान मरद में ही भगवान विष्णु का मंदिर है, वहां पर 21 दिन तक भिक्षा मांगकर धन और अनाज एकत्र करके उस राशि से यज्ञ होगा और यज्ञ के बाद आप पाप मोचनी कुंड में स्नान करेंगे तो गौ हत्या के पाप से मुक्ति मिलेगी।

कहा, फिर कब आप श्री राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ बुला रहे हैं। कब आप भिक्षा मांगके कर्मकांड करवा कर छत्तीसगढ़ की जनता को गौ माता के हत्या के पाप से मुक्ति दिलाएंगे। यह छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है। यादि आप यह नहीं करते हैं तो छत्तीसगढ़ की जनता आपको माफ नहीं करेगी। ऊपर वाला तो माफ करेगा ही नहीं। हम आपसे यह कहना चाहते हैं, यादि आप ये काम नहीं करते हैं तो हम आयोजन करवाके छत्तीसगढ़ की जनता को तो अवश्य गौ हत्या के पाप से मुक्त करवाएंगे। लेकिन आप तैयार रहिए इस पाप को भुगतने के लिए छत्तीसगढ़ की धर्म भीरू जनता माफ नहीं करेगी आपको।

यह भी पढ़ें : CM के सलाहकार ‘विनोद वर्मा’ के परिजनाें से ED की पूछताछ!

यह भी पढ़ें : Untold Story : भूपेश ने ‘दौड़ाई’ नई सड़कों पर ‘विकास’ की गाड़ी!