पूर्व मंत्री ‘बृजमोहन’ ने ‘महंत रामसुंदर दास’ के छूए चरण! चुनावी प्रतिद्वंदी रहे
By : madhukar dubey, Last Updated : December 9, 2023 | 2:06 pm

रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) की नम्रता और सरल स्वभाव ही लोगों के मन को छू जाती है। उन्होंने चुनाव जीतने के बाद पहली बार दूधाधारी मठ पहुंचे जहां, उन्होंने महंत रामसुंदर दास (Mahant Ramsundar Das) के चरण छूकर आशीर्वाद लिये। उनकी यह तस्वीर जमकर कर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इसकी हर कोई तारीफ करता नजर आ रहा है। गौरतलब है कि बृजमोहन अग्रवाल के चुनावी प्रतिद्वंदी रहे रामसुंदर दास को 60 हजार से अधिक वोटों से हराया है। लेकिन सियासी प्रतिद्वंदी रहे रामसुंदर दास के प्रति श्रद्धा और विश्वास आज भी उनके मन में है।
उन्होंने इसकी तस्वीर अपने एक्स ट्विटर पर वायरल करते हुए लिखा, दुधाधारी मठ पहुंचकर पूज्य महंत श्री रामसुंदर दास जी से भेंट की। शाल श्रीफल भेंट करते हुए चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
दुधाधारी मठ पहुंचकर पूज्य महंत श्री रामसुंदर दास जी से भेंट की। शाल श्रीफल भेंट करते हुए चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। pic.twitter.com/4Z3YYOwrd6
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) December 7, 2023
यह भी पढ़ें : द्रविड़ सर ने मुझसे कहा कि मैं जो कर रहा हूं उस पर कायम रहूं और अपनी प्रक्रिया पर भरोसा रखूं: रिंकू सिंह