रायपुर। बिरनपुर में भुनेश्वर साहू की हत्या के बाद प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। इसकी वजह है कि कांग्रेस ने BJP नेताओं के खिलाफ बिरनपुर की घटना को लेकर हेट स्पीच (hate speech) थाने में आवेदन दिया है। कांग्रेस का आरोप था, बीजेपी ने उस दौरान सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाले थे। जिससे सांप्रदायिक सदभाव खराब हुआ है। अब इस शिकायत के उलट बीजेपी के दिग्गजों ने सिविल लाइन थाने मेंं कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस-बीजेपी दोनों ने एक-दूसरे पर हेट स्पीच देने का आरोप लगाया है।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने इस शिकायत को झूठी शिकायत बताया है। वहीं छत्तीसगढ़ का सांप्रदायिक सद्भाव खराब करने और हेट स्पीच देने के मामले में भाजपा नेताओं ने भी सिविल लाइन थाने में कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ शिकायत की है। साथ ही शिकायत पर नोटिस जारी करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। बता दें इस बीच पूर्व मंत्री राजेश मूणत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह गिड़गिड़ाते हुए एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग कर रहे हैं। जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि साहब मेरी एफआईआर दर्ज कर लो।