रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव (Election in Raipur South Assembly) में कम मतदान पर चिंता जताते हुए पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (Former minister Ajay Chandrakar) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब अनिवार्य मतदान को लेकर कानून बनाना चाहिए। दरअसल बुधवार को दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव के लिए वोट डाले गए. सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान की प्रकिया चली, लेकिन वोटरों में उत्साह की भारी कमी देखने को मिली, जिसकी वजह से शाम 6 बजे तक 50.50 प्रतिशत ही मतदान दर्ज हुआ।
कम वोटिंग से कांग्रेस को जीत की उम्मीद पर अजय चंद्राकर ने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक साल पहले भी सरकार बनाने में कॉन्फिडेंट थी. इसलिए भूपेश बघेल नया सीएम निवास को रोज देखने जाते थे। कांग्रेस ने केवल काम किया कि नया सीएम निवास जल्द बन जाए. 5 साल तक कांग्रेस का ध्यान इसमें ही था. कांग्रेस को सपने देखने से कौन रोक सकता है.
छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी की शुरुआत हो गई है. इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री साय आज धान खरीदी की शुरुआत कर रहे हैं. मोदी की गारंटी पर दृढ़ता से अमल हो रहा है. 25 क्विंटल और 31 सौ रुपए की गारंटी पर अमल हो रहा है. समय में सही रूप में धान खरीदी होगी. समिति कर्मचारी की मांग को मुख्यमंत्री ने पूरा किया. किसानों के दाम को उचित मूल्य मिलेगा और प्रयास जोरदार है.
अजय चंद्राकर ने धान खरीदी को लेकर कांग्रेस पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीयत धान खरीदी में सही नहीं थी, और इस पर विधानसभा में भी चर्चा हो चुकी है. उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद हाईकोर्ट में इस संबंध में एक जनहित याचिका दायर की थी, जिससे कांग्रेस की वास्तविक नीयत उजागर हो चुकी है.
अजय चंद्राकर ने धान खरीदी को लेकर कांग्रेस के उठाए गए सवाल पर कहा कहा कि कांग्रेस की धान खरीदी की नियत कैसी थी. इसमें विधानसभा में आधे घंटे की चर्चा हो चुकी है. खुद की PIL हाइकोर्ट में फाइल है. कांग्रेस की नियत इस PIL में पता चल गई थी. अच्छे काम और कांग्रेस का कोई संबंध नहीं है. बुरे काम और कांग्रेस में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. कांग्रेस जो भी करती है मिलजुल कर करती है।
यह भी पढ़ें : नंबर 3 पर जड़ा शतक, सूर्या ने बताया तिलक वर्मा ने कथनी को करनी में कैसे बदला?