पूर्व मंत्री राजेश मूणत बोले, रायपुर में एक भी काम नहीं, सिर्फ फोटो चिपकाने का काम हुआ है!

पूर्व मंत्री व रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक राजेश मूणत (Former Minister Rajesh Moonat) ने राजधानी की सड़काें की खस्ता हाल को लेकर भूपेश.....

  • Written By:
  • Updated On - July 24, 2023 / 08:48 PM IST

रायपुर। पूर्व मंत्री व रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक राजेश मूणत (Former Minister Rajesh Moonat) ने राजधानी की सड़काें की खस्ता हाल को लेकर भूपेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता जिस प्रकार से रायपुर शहर (Raipur City) की हालत को देख रहे हैं। ये रायपुर गड्ढाखोर हो चुका है और रायपुर के अंदर कोई व्यवस्था नहीं है। पूरी व्यवस्था चरमराई हुई है। पूरे शहर में जिस प्रकार से बारिश में पूरा शहर पानी से लबालब हो गया।

उन्होंने कानून व्यवस्था पर कहा, कानून-व्यवस्था पूरी ठप हो गया है। शहर में सफाई की व्यवस्था भी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। जिस प्रकार से विकास के नाम पर इतने पैसे की बात करते हैं। लेकिन कोई डवलेपमेंट नहीं दिखता है। चारों तरफ जिस तत्परता के साथ बढ़ी है। गांजा, चरस व अफीम खुलेआम बिक रहे हैं। कल ही वीआईपी रोड पर घटनाक्रम देखने को आया है, एनएसयूआई के लोगों ने किस प्रकार से होटल में पुलिस अफसरों के साथ व्यवहार किया है। सैंया भये कोतवाल तो अब डर काहे का। रायपुर की जनता आज अपने आपको ठगा महसूस कर रही है।

कोई भी एक इंफ्राट्रक्चर का काम इस शहर में नहीं हुआ है। आत्मानंद स्कूल की वाहवाही लेना तो चाहते हैं। कहा, लेकिन आत्मानंद स्कूल के अंदर पढ़ने वाले गरीब बच्चों को ड्रेस तक नहीं मिली है। मध्यान्हन भोजन की व्यवस्था तक नहीं है। वहां के टीचर क्या बीएड तक किया है, टीचर को इंगलिश में पढ़ाना तक नहीं आता है और ऐसे में वाहवाही लूटना चाहते हैं। पूछा, क्या आपने एक भी अस्पताल रायपुर के लिए खोला है। रायपुर में क्या कोई नया गार्डन बना है। क्या कोई नई सड़क बनाई है। पूरे रायपुर को पाइप लाइन बिछाने के नाम पर ठग दिया। कहा, गार्डन की हालत इतनी खराब हो गई है। कोई गार्डन सुरिक्षत नहीं है। पूरी व्यवस्था को बर्बाद कर दिया। इसलिए रायपुर पश्चिम के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरे शहर में सिर्फ फोटो चिपकाने का काम हुआ है। काम एक भी नहीं हुआ है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : कुमारी सैलजा की दो टूक: रिपीट नहीं होंगे निगम मंडल अध्यक्ष! टिकट के ‘दावेदार’ भी लगे जुगत में…