धान खरीदी में 91 लाख का फर्जीवाड़ा, पकड़ा गया मास्टर माइंड

By : hashtagu, Last Updated : October 23, 2024 | 4:16 pm

  • धान खरीदी में फर्जीवाड़ा करने वाला केंद्र्र प्रभारी गिरफ्तार
  • 91 लाख रुपये से अधिक का किया था गबन
  • रायपुर मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के गुरुवाइनडबरी धान खरीदी केंद्र(Guruwindbari Paddy Procurement Center) में फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी रामदास को पुलिस ने तिफरा बिलासपुर के पास घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया। गुरुवाइनडबरी धान खरीदी केंद्र प्रभारी रहते हुए आरोपी ने फर्जीवाड़ा कर शासन को 91 लाख 68 हजार से अधिक का आर्थिक नुकसान(Economic loss of more than 91 lakh 68 thousand) पहुंचाया था।

    धान खरीदी में गड़बड़ी का मामला सामने आने पर कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर केन्द्र प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था। इसके बाद से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित जगहों पर छापेमारी की गई। एफआईआर के बाद से आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। इस दौरान सूचना मिली कि आरोपी बिलासपुर के तिफरा के पास छिपकर अपना नाम पता बदल कर रह रहा था।

    इस सूचना पर थाना लालपुर और साइबर सेल की टीम को गिरफ्तारी के लिए बिलासपुर भेजा गया और तिफरा के पास आरोपी को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। मामले में सहायक आयुक्त सहकारिता हितेश श्रीवास ने बताया कि रामदास ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी के दौरान बेईमानीपूर्वक 25 सौ क्विंटल से अधिक धान का गबन किया गया था।

    उन्होंने बताया कि किसानों से खरीदे गए धान में से 600 बोरी धान को बेइमानी पूर्वक बिक्री करने के लिए श्याम राइस प्रोडक्ट बरेला के ट्रक में लोड कराया था। इसके लिए आरोपी के खिलाफ थाना लालपुर मुंगेली में आईपीसी की धारा 420, 409 तथा 511 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच की जा रही थी। विवेचना में पाया गया था कि आरोपी केन्द्र प्रभारी ने लगभग 91 लाख 68 हजार रुपए के धान का फर्जीवाड़ा किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    यह भी पढ़ें :        छत्तीसगढ़ : सक्ती में बच्चों से भरा स्कूल वाहन सोन नदी में गिरा