जी-20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप : दुनिया की ‘इकोनॉमी’ को मिलेगी रफ्तार!

By : hashtagu, Last Updated : September 20, 2023 | 12:47 pm

रायपुर। भारत की अध्क्षता में नवा रायपुर में आयोजित जी-20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप (G-20 Framework Working Group) की अंतिम बैठक हुई। जहां वर्ल्ड इकानॉमी के सामने चुनौतियां (Challenges facing the world economy) जोखिम पर 20 देशों ने मंथन किया। इस बात पर सहमति बनी कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अपडेट के आधार पर वैश्विक अर्थव्यवस्था को किस तरह मजबूती दी जा सकती है। बैठक में 20 देशों के 65 प्रतिनिधियों ने संतुलित और समावेशी विकास के ड्राफ्ट पर बात की।

  • भारतीय रिज़र्व बैंक ने इस बात पर जोर दिया कि जी-20 का मंथन आम लोगों पर केंद्रित होना चाहिए तथा अब जनभागीदारी कार्यक्रमों पर जोर जरूरी है। इसमें आम जनता, छात्र और स्वसहायता समूहों के फायदे शामिल हैं। नवा रायपुर में दाे दिन चली इस इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना और ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व राजकोष की मुख्य आर्थिक सलाहकार सैम बैकेट ने किया।

बैठक में समूह के सदस्य देशों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बताया गया क इस साल समूह ने दो रिपोर्ट जारी की हैं। ये रिपाेर्ट खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा के आर्थिक प्रभाव तथा जलवायु परिवर्तन के कारण हुए आर्थिक जोखिम पर आधारित हैं। सदस्यों ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों से जुड़े व्यापक आर्थिक परिणामों का आंकलन करने के लिए विचार-विमर्श जारी रखना जरूरी है।

डिनर में छत्तीसगढ़ व्यंजन

फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप के प्रतिनिधियों ने मंगलवार काे नंदनवन का भ्रमण किया और खंडवा जलाशय में प्रवासी पक्षी भी देखे। इससे पहले, प्रतिनिधियों और आला अफसरों के लिए ‘रात्रि भोज पर संवाद’ का आयोजन किया गया। मेहमानों ने इस दाैरान छत्तीसगढ़ के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ लयया। इसके बाद छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य भी प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेताओं ने पूजा-अर्चना कर शिवराज सरकार के खिलाफ भरी हुंकार