जगदलपुर। इश्क और प्यार के जुनून में प्रेमी-प्रेमिका कुछ भी कर गुजरते हैं। कुछ ऐसा वाक्या, जगदलपुर के बस्तर ब्लॉक (Bastar Block) के ग्राम छोटे आमाबाल में हुई। यहां शादी के मंडप पर एसिड से दूल्हे-दुल्हन सहित 12 लोगों पर बिजली गुल होने के दौरान एसिड अटैक (acid attack) हुआ। पुलिस को शक था, कोई और होगा। लेकिन जब दूल्हे के मोबाइल के कॉल डिटेलस पुलिस ने खंगाले तो पता चला, एक लड़की से उसकी बराबर बातचीत हो रही थी। ऐसे में उस नंबर के जरिए पुलिस युवती के पास तक पहुंची तो चौंकाने वाला मामला सामने आया कि दूल्हे की प्रेमिका ने ही शादी के मंडप में एसिड से अटैक की थी। पुलिस ने उस कथित प्रेमिका को गिरफ्तार कर प्रेसवर्ता की।
इस दौरान पुलिस ने बताया कि युवती को बहला-फुसला कर दूल्हे ने पिछले 8 साल से संबंध बनाए रखा था। दूल्हे ने वादा किया था, शादी तुमसे ही करुंगा। लेकिन लड़के ने आरोपी लड़की के बजाए दूसरी लड़की से शादी करने लगा। इसकी भनक जब दूल्हे की प्रमिका को लगी तो उसने एसिड से हमला कर दिया। लेकिन बिजली गुल हो जाने से किसी ने उसको नहीं देखा।
आमाबाल में युवक डमरु बघेल का विवाह सुनीता कश्यप से हो रहा था। तभी अचानक लाइट चली जाती है। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर एसिड अटैक हो जाता है। इस अटैक में दूल्हा-दूल्हन समेत 12 अन्य लोग भी चपेट में
आ गए थे।। इन 12 लोगों में 4 साल की बच्ची से लेकर 38 साल के लोग भी शामिल थे। आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए ले जाया जाता है। लेकिन ये वारदात किसने की होगी। इसका अंदाजा किसी को नहीं था। ऐसे में जाहिर है धोखा मिलने पर युवती ने बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया। लेकिन इसके लिए ‘कहीं न कहीं दूल्हा’ भी जिम्मेदार है। बहरहाल आरोपी युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)