जगदलपुर में 210 नक्सलियों का सरेंडर देखें CM विष्णु देव साय की प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सरकार सभी को मुख्यधारा में लाने और बस्तर में विकास की गति बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. उ

  • Written By:
  • Publish Date - October 17, 2025 / 01:52 PM IST

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के जगदलपुर में शुक्रवार को बड़ा घटनाक्रम सामने आया जब 210 नक्सलियों (naxalites) ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया. लंबे समय से नक्सल गतिविधियों में शामिल रहे ये सभी लोग सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति और लगातार चल रहे अभियान से प्रभावित होकर सरेंडर करने पहुंचे.

आत्मसमर्पण कार्यक्रम में नक्सलियों को संविधान की पुस्तक और गुलाब का फूल भेंट किया गया जो शांति और विकास के संदेश का प्रतीक माना गया. इसमें कई दर्जे के नक्सली शामिल थे जिनमें सेंट्रल कमेटी मेंबर रूपेश भी था जो खास तौर पर कार से सरेंडर करने पहुंचा यह प्रशासन के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सरकार सभी को मुख्यधारा में लाने और बस्तर में विकास की गति बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों को पुनर्वास योजना का पूरा लाभ मिलेगा और उन्हें समाज में सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर दिया जाएगा.

Watch CM Press Conference Live