रायपुर में 260 करोड़ की सोना-चांदी तस्करी का खुलासा, ED ने सराफा कारोबारियों की 64 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

By : dineshakula, Last Updated : July 4, 2025 | 11:11 pm

रायपुर: रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 260.67 करोड़ रुपये की सोना-चांदी तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को ईडी ने सराफा कारोबार से जुड़े प्रमुख व्यापारियों की 64 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की। इस कार्रवाई में छत्तीसगढ़ के बड़े सर्राफा कारोबारी सहेली ज्वेलर्स के संचालक सुनील कुमार जैन और नवकार ज्वेलर्स के संचालक प्रकाश सांखला की संपत्तियां अटैच की गईं।

तस्करी सिंडिकेट से जुड़े सचिन केदार और पुरुषोत्तम कवाले के बैंक खातों में जमा रकम, फ्लैट, जमीन-जायदाद समेत कुल 3.76 करोड़ रुपये की संपत्ति भी अनंतिम रूप से कुर्क की गई है। ये कारोबारी विदेशों से सोना और चांदी की तस्करी कर भारत लाते थे। इस मामले में पहले भी DRI और ED की टीमों ने छापे मारे थे।

यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के तहत की गई है। ईडी का कहना है कि यह सिंडिकेट संगठित रूप से विदेशी सोने की अवैध तस्करी और काले धन को वैध करने में लिप्त था।

इंदौर में भी ईडी की कार्रवाई

इंदौर में भी ईडी ने PMLA के तहत इंदौर नगर निगम (IMC) फर्जी बिल घोटाले में 34 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। इसमें मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में स्थित 43 आवासीय और कृषि संपत्तियां शामिल हैं। अब तक इस केस में कुल 56 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।