राज्यपाल रमेन डेका ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) उबोवेजा को दिलाई प्रमुख लोकायुक्त पद की शपथ

राज्यपाल रमेन डेका ने आज यहां राजभवन में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) इंदर सिंह उबोवेजा को छत्तीसगढ़ लोक आयोग के प्रमुख लोकायुक्त पद की शपथ

  • Written By:
  • Updated On - August 27, 2024 / 09:25 PM IST

रायपुर 27 अगस्त 2024/राज्यपाल रमेन डेका (Governor Ramen Deka) ने आज यहां राजभवन में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) इंदर सिंह उबोवेजा को छत्तीसगढ़ लोक आयोग के प्रमुख लोकायुक्त पद की शपथ (Oath of the post of Chief Lokayukta of Chhattisgarh Public Commission) दिलाई। न्यायमूर्ति श्री इंदर सिंह उबोवेजा ने ईश्वर के नाम पर शपथ ली। अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणु पिल्ले ने शपथ प्रक्रिया पूर्ण कराई। षपथ के पष्चात् राज्यपाल श्री डेका एवं मुख्यमंत्री  साय ने पुष्पगुच्छ से श्री उबोवेजा का अभिवादन किया।

  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व सांसद सुनील सोनी, अन्य जनप्रतिनिधिगण, पूर्व प्रमुख लोकायुक्त टी.पी. शर्मा, राज्य सूचना आयुक्त एन.के. शुक्ला, पूर्व सूचना आयुक्त श्री मनोज पवार, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, राज्यपाल के सचिव श्री यशवंत कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव  पी. दयानंद, राज्यपाल के विधिक सलाहकार भीष्म प्रसाद पाण्डेय, संयुक्त सचिव श्रीमती हिना अनिमेष नेताम सहित, वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी तथा उबोवेजा के परिजन उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : बस्तर की बुनकरी से बने ‘विशेष परिधान’ से अयोध्या में सुशोभित हुए श्रीराम लला