MLA राजेश अग्रवाल की चिट्ठी पर आई बड़ी खुशखबरी! पढ़ें, क्या है खास

  • Written By:
  • Updated On - July 29, 2024 / 03:29 PM IST

रायपुर। भारत सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) उड़ान योजना के तहत अंबिकापुर-बिलासपुर, और अंबिकापुर-रायपुर-अंबिकापुर विमान सेवा (Ambikapur-Raipur-Ambikapur Airlines) जल्द शुरू होगा। इसके लिए विमानन कंपनी का चयन भी कर लिया गया है।

इस मामले में केन्द्रीय नगरीय विमानन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने भाजपा विधायक राजेश अग्रवाल (BJP MLA Rajesh Aggarwal)  के पत्र के जवाब में विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अंबिकापुर हवाई अड्डा छत्तीसगढ़ सरकार के स्वामित्व में हैं।

  • 19 सीटर होगी विमान सेवा

केन्द्रीय विमानन मंत्री ने आगे बताया कि केन्द्र सरकार उड़ान योजना संचालित कर रही है। उड़ान योजना के पहले दौर की प्रक्रिया के अंतर्गत अंबिकापुर हवाई अड्डे की उड़ानों के प्रचालन के लिए चिन्हित किया गया था। उन्होंने बताया कि उड़ान योजना के अंतर्गत अंबिकापुर-बिलासपुर-अंबिकापुर, और अंबिकापुर-रायपुर-अंबिकापुर मार्ग पर विमान सेवा शुरू करने के लिए मेसर्स फ्लाईबिग को अवॉर्ड किया गया है। यह विमान सेवा 19 सीटर होगी। विमान की उपलब्धता के आधार पर एयरलाइन जल्द ही विमान सेवा शुरू कर सकती है। उल्लेखनीय है कि राजेश अग्रवाल ने अंबिकापुर-रायपुर-नागपुर, वाराणसी और नई दिल्ली को अंबिकापुर से जोडऩे के लिए विमान सेवा शुरू करने का आग्रह किया था।

यह भी पढ़ें :सियासी पहाड़ दो-दूनी-2 ! ‘मंत्री और निगम मंडल’ में क्या है ?… भाजपा का सोशल फार्मूला

यह भी पढ़ें :केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह से मिले CM विष्णुदेव साय और डिप्टी CM विजय शर्मा

यह भी पढ़ें : बर्थडे पर संजय दत्त का टपोरी स्टाइल! ‘केडी-द डेविल’ से शेयर किया अपना फर्स्ट लुक