लालच बुरी बला : आरआई 50 हजार घूस लेते ऐसे धरा गया

By : hashtagu, Last Updated : April 15, 2025 | 2:35 pm

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इस समय राजस्‍व विभाग भ्रष्‍टाचार का गढ़ बनता जा रहा है। ऐसा ही मामला अब गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सामने आया है। जहां गौरेला (CG Revenue Inspector) तहसील कार्यालय के राजस्‍व विभाग में एक आरआई को घूस लेते एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो ने रंगे हाथों पड़का है।

  • बताया जा रहा है आरआई (CG Revenue Inspector) के द्वारा जमीन संबंधी काम के एवज में शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपए की मांग की गई थी। इसकी शिकायत आवेदन ने एसीबी में कर दी। एसीबी ने जाल बिछाकर आरआई को रिश्‍वत लेते रंगे हाथो पकड़ लिया। एसीबी की टीम आरआई से पूछताछ कर रही है।

घूसखोर आरआई से टीम कर रही पूछताछ

गौरेला आरआई ने जमीन के मसले को लेकर रिश्‍वत मांगी थी। इस पर एसीबी ने जाल बिछाकर शिकायतकर्ता को रुपए लेकर भेजा। जैसे ही आरआई को आवेदक ने रिश्‍वत दी, एसीबी की टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया। इस मामले में अब एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें : यहां तो गजब हो गया : NSS कैंप में हिंदू छात्रों से जबरन पढ़वाई नमाज

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामला: सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को दी जमानत

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में फूटा ‘वक्फ बोर्ड’ का दावा : 40 दुकानदारों को थमाई नोटिस

यह भी पढ़ें : प्रशासनिक सर्जरी :IAS रजत कुमार को अतिरिक्त प्रभार ! इधर राप्रसे के 6 अफसरों का स्थानांतरण