छत्तीसगढ़। मिशन 2023 विधानसभा और लोकसभा चुनाव में BJP अपनी जीत की ‘राह आसान’ करने के लिए बड़े परिवर्तन की ओर अग्रसर है। यही कारण भी है कि हाल ही में BJP के प्रदेश प्रभारी (Incharge Om Mathur) ओम माथुर और गृहमंत्री अमित शाह के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की गोपनीय बैठक हुई थी। जहां आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के रोडमैप तैयार करने की कवायद की गई है। इसमें खास है कि यहां छत्तीसगढ़ में कुल 11 संसदीय सीटों पर बीजेपी के 9 सांसद हैं। लेकिन इसमें किसी को भी मोदी की टीम में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में छत्तीसगढ़ की भागीदारी को मौका देने के लिए मोदी की टीम में विस्तार देने की योजना है। वैसे कई चेहरे पर छत्तीसगढ़ बीजेपी का दावा है। रणनीतिकारों के मुताबिक जांजगीर चांपा से सांसद गुहाराम अजगले का नाम मोदी की टीम में प्रबल दावेदारों में है। सांसद गुहाराम अजगले से अनुसूचित जाति हैं, इनकी छवि भी पार्टी स्तर पर अच्छी है। वहीं इनकी पकड़ समाज में तगड़ी है। इसके कारण भी इनके नाम को लेकर शीर्ष नेतृत्व गंभीर है। पार्टी रणनीतिकारों के अनुसार यहां छत्तीसगढ़ में आदिवासी और ओबीसी को साधने के लिए मोदी की टीम में दो ऐसे सांसदों को को जगह दी जाएगी, जो अपने समुदाय में अच्छी पकड़ रखते हो।
पार्टी के सूत्रों हवाले से जानकारी मिली है कि आदिवासी के आलावा ओबीसी चेहरों को भी शामिल करने की कवायद है। इसमें दुर्ग से सांसद विजय बघेल का नाम भी पार्टी के रणनीतिकारों ने आगे किया है। क्योंकि ये अपने समुदाय में अच्छी खासी पैठ भी रखते हैं। इनकी छवि भी एक तेज तर्रार नेता के रूप में है। ऐसे में बीजेपी OBC वोटरों को साधने के लिए विजय बघेल को मोदी टीम में शामिल करने पर मुहर लग सकती है। छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के करीबियों के मुताबिक यहां छत्तीसगढ़ से दो सांसदों को मोदी की टीम में शामिल करने का लक्ष्य है। ऐसे सांसद को मोदी की टीम में जगह मिलेगी। जिनका अपने समुदाय में अच्छी पकड़ हो। इनमें देखा जाएगा, कि वे अपने कार्यकाल के दौरान जनता के बीच कितने सक्रिय हैं।
बहरहाल, इन दोनों पहलुओं में जहां आदिवासी चेहरे पर गुहाराम अजगले हैं तो OBC सांसद विजय बघेल भी है। वैसे इन दो नामों के अलावा युवा चेहरे पर भी विचार किया जा रहा है। इसमें कलेक्टरी छोड़कर राजनीति में आए ओपी चौधरी के नाम की भी चर्चा हैं। इनकी युवाओं में अच्छी पकड़ हैं। इसके अलावा इनके माध्यम से बीजेपी ओबीसी समुदाय को रिझाने की कोशिश करेगी। बरहाल, वैसे ये आने वाला वक्त ही बताएगा, मोदी की टीम में कौन शामिल होगा।
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को १५ सालों तक यहां सत्ता रहने के बाद इस बार सत्ता में लौटने का सियासी टास्क दिया है। केंद्रीय संगठन भी छत्तीसगढ़ पर फोकस किए हुए है। माना जा रहा है कि इन बदलाव के जरिए अगले साल होने वाले चुनावों में बीजेपी बढ़त बनाने की कोशिश करेगी। सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल में फेरबदल में न केवल मंत्रियों के परफॉर्मेंस का ध्यान रखा जाएगा बल्कि रोटेशन पॉलिसी का भी पालन किया जाएगा ताकि अन्य को भी मौका मिल पाए। इसके जरिए काबिल सांसदों को मौका देना और कुछ मंत्रियों का इस्तेमाल संगठन में करना है। ऐसे में विजय बघेल, गुहाराम अजगले जैसे नामें की चर्चा तेज है।