बिलासपुर। लोकसभा सांसद विजय बघेल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू(Union Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu) से दिल्ली में मिले। जहां उन्होंने अपनी प्रमुख मांगों में उनसे भिलाई के नंदिनी एयरपोर्ट (Nandini Airport of Bhilai)को फिर से चालू करने की बात कही है।
दरअसल, भिलाई का नंदिनी एयरपोर्ट एशिया के सबसे बड़े स्टील प्लांट भिलाई स्टील प्लांट के निजी उपयोग के लिए बनाया गया था, जो कि भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड के अंतर्गत उसी के स्वामित्व में है। 1998 में विमान दुर्घटना के बाद से बंद पड़ा है। वर्तमान में इसका ढांचा पूरी तरह जर्जर हो चुका है। वहीं, हजारों एकड़ जमीन पर फैले इस एयरपोर्ट की सुरक्षा अभी सीआईएसएफ के हाथों में है। एयरपोर्ट के विस्तार के लिए दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने पहल की है।
छत्तीसगढ़ के विकास में एयरपोर्ट की औद्योगिक एवं आर्थिक महत्व की अपनी भूमिका है। एयरपोर्ट दोबारा शुरू होने से न केवल दुर्ग ले अलावा राजनांदगांव, कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा और बस्तर जैसे इलाके के लिए भी यहां से बेहतर सुविधा हो पाएगी। विजय बघेल के निवेदन के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ने एयरपोर्ट शुरू करने की मांग पर जल्द विचार करने का आश्वासन भी दिया है।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : इस जिले के गांव में घूम रहा बाघ, वन विभाग का अलर्ट जारी