हरीश रावत बोले, मुरझाएगा कमल!, इधर BJP का तंज, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : February 24, 2023 | 7:26 pm
छत्तीसगढ़। उतराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) कांग्रेस के 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन (national convention) में रायपुर पहुंचे हैं। जहां उन्होंने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा, भाजपा की कोई लहर नहीं, कमल मुरझाना तय। कहा, धीरे-धीरे कमल मुरझाता जाएगा।
बता दें, कांग्रेस ने कहा कि मोदी तेरी क्रब खुदेगी। बहरहाल, इस नारे के बाद BJP भी इस मुद्दे पर आक्रामक हो गई। लिहाजा, इसके लिए बीजेपी नेता केदार कश्यप ने अपने ट्विटर पर मोदी का एक विडियो जारी कर कहा, छत्तीसगढ़ सहित देश का कोना-कोना कह रहा है “मोदी तेरा कमल खिलेगा। इसके बाद BJP ने भी ट्विटर पर वार छेड़ दिया है।
छत्तीसगढ़ सहित देश का कोना-कोना कह रहा है "मोदी तेरा कमल खिलेगा" pic.twitter.com/gQOT9CoOod
— Kedar Kashyap (@KedarKashyapBJP) February 24, 2023




