लू बनी मौत की सौदागर : अब तक 16 मौतें! हो सकती है कई जिलों में बारिश
By : hashtagu, Last Updated : June 3, 2024 | 3:03 pm
मौसम के बदले अचानक रूख से सुकमा में सोमवार दोपहर तेज आंधी और बारिश के साथ मौसम ने करवट ली। इसके चलते लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है। कोंटा ब्लॉक के पोलमपल्ली में आकाशीय बिजली गिरने से 26 मवेशियों की भी जान चली गई। रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश की संभावना है।
- आज भी गर्मी और हीटवेव की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम जिले में गर्मी और हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया है। अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन बस्तर संभाग के जिलों में अंधड़ चलने और हल्की बारिश के आसार हैं।
बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में हल्की बारिश के आसार हैं।
- कुछ सिस्टम बने, जिससे आ रही नमी
प्रदेश में पश्चिम भारत से गर्म हवा आ रही है। तेज गर्मी के कारण स्थानीय प्रभाव से कहीं-कहीं कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इससे बारिश के हालात भी बनने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन राज्य के कई हिस्सों में बादल और बारिश के हालात रहेंगे। कुछ जगह बौछारें भी पड़ेंगी।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के विधायक रवि राणा का दावा, मोदी सरकार में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे