Chhattisgarh : सुबह से कई इलाकों में ‘झमाझम’ बारिश ! मौसम विभाग का ये अलर्ट

By : hashtagu, Last Updated : May 24, 2025 | 1:47 pm

रायपुर। (Chhattisgarh Meteorological Department) सुबह से ही बारिश हो रही है।  दक्षिण-पश्चिम मानसून के अगले दो दिनों में केरल पहुंचने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में नमी आ रही है. मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होने के आसार नहीं है।

प्रदेश के कई इलाकों में आज सुबह से ही बारिश (Raining since morning) जारी है. मौसम विभाग ने नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद और दुर्ग जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ अचानक तेज हवा और आंधी (40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से) की संभावना जताई है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में भी मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ अचानक तेज हवा (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से) चलने की संभावना जताई गई है. वहीं इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा तथा कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. अधिकतम तापमान बिलासपुर और पेण्ड्रा रोड में 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान दुर्ग और जगदलपुर में 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

बारिश, अंधड़ और वज्रपात की संभावना

इन परिस्थितियों को देखते हुए, प्रदेश में 24 मई को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. साथ ही, एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी आशंका है. बस्तर संभाग और इससे लगे दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं, जबकि बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. इसके अलावा, 25 मई को प्रदेश के अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना जताई गई है. वहीं, 24 मई को बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दाब का क्षेत्र बनने की भी संभावना है, जो आने वाले दिनों में मौसम को और अधिक सक्रिय बना सकता है.

यह भी पढ़ेें : Chhattisgarh : लो छिड़ी ‘बोरे बासी’ पर राधिका और भूपेश में जुबानी जंग ! चले तीखे तीर