यहां तो कोटेदार ने कर डाला गजब, राशन दुकान में 82 लाख कर लिया हजम
By : madhukar dubey, Last Updated : December 15, 2024 | 4:54 pm
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी देवेश देवदास 34 वर्ष नयापारा वार्ड 1 दुर्ग का रहने वाला है। प्रार्थी ने धरसींवा थाना में शिकायत किया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान के खाद्य सामाग्री में हेराफेरी कर आरोपी इंद्राज खान और अमन निर्मलकर ने 82 लाख 8651 रुपए का गबन किया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
यह भी पढ़ें: सनसनीखेज खुलासा : 25 लाख का ईनामी नक्सली पेशे से था इंजीनियर