CG-PSC परीक्षा परिणाम पर ‘हाईकोर्ट’ ने शासन से मांगा जवाब

By : hashtagu, Last Updated : September 19, 2023 | 7:31 pm

रायपुर। पीएससी परीक्षा परिणाम (Psc Exam Result) को लेकर हाईकोर्ट में याचिका (Petition in High Court) दायर की गई थी। जिस पर हाईकोर्ट ने शासन से जवाब मांगा है। यह याचिका पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक ननकीराम कंवर ने यह याचिका लगाई है। इसमें छत्तीसगढ़ पीएससी में बेटे-बेटियों और रिश्तेदारों को डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी बनाने की बात कही गई है। आज चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने इसे पहला केस लिया।

मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पीएससी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। हालांकि कोर्ट ने स्टे देने के बजाय यथास्थिति रखने कहा है। बता दें कि पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने अपनी याचिका में राजभवन के सचिव अमृत खलको के बेटा और बेटी के डिप्टी कलेक्टर बनने पर सवाल खड़ा किया है। इतना ही नहीं उन्होंने पीएससी चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के कई रिश्तेदारों के भी सलेक्शन पर प्रश्न खड़ा करते हुए कहा है कि पीएससी में जिम्मेदार पद पर बैठे लोगों ने न सिर्फ रेवड़ियों की तरह नौकरियां नहीं बांटी है बल्कि इसकी आड़ में करोड़ों का भ्रष्टचार किया है।

यह भी पढ़ें : BJP बोली, PSC की परीक्षाओं की ‘धांधलियों’ की CBI से जांच कराई जाए