रंगों में रंगी छत्तीसगढ़ की होली: सचिन ने रायपुर में मनाई होली, मुख्यमंत्री ने जशपुर में बांटे रंग
By : dineshakula, Last Updated : March 14, 2025 | 10:14 pm

रायपुर: छत्तीसगढ़ में होली का पर्व (holi festival) इस बार और भी रंगीन हो गया है। पूरे प्रदेश में गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले में रंगों की बौछार हो रही है। बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर में बच्चों और युवाओं ने गुलाल उड़ाते हुए जमकर होली की मस्ती की। रंगों के इस उत्सव में हर कोई डूबा हुआ है, हर चेहरे पर हंसी और जोश की लहर है।