गृहमंत्री विजय शर्मा ने इरकभट्टी में की जन चौपाल, गांव में CSC सेंटर और चावल बेचने के लिए मार्केट की योजना
By : dineshakula, Last Updated : July 3, 2025 | 12:15 pm

नारायणपुर; छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma) ने नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ स्थित इरकभट्टी गांव का दौरा किया। इस इलाके के पास ही जवानों ने नक्सलियों के महासचिव बसवाराजू का एनकाउंटर किया था। विजय शर्मा ने यहां ग्रामीणों से मुलाकात की और जन चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने गांव में CSC सेंटर खोलने और चावल बेचने के लिए एक मार्केट बनाने का वादा किया।
विजय शर्मा ने ग्रामीणों से कहा, “किसी के झांसे में नहीं आना है,” उनका यह संदेश नक्सलियों की तरफ था। उन्होंने आगे कहा कि सरकार जो भी कार्य कर रही है, उसमें ग्रामीणों का सहयोग अपेक्षित है। गृहमंत्री ने गांव की जनसंख्या और वहां निवास करने वाले परिवारों की जानकारी ली। साथ ही, उन्होंने गांव की महिलाओं से कहा कि अब आपको महतारी वंदन योजना की राशि निकालने के लिए नारायणपुर जिला मुख्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उनके गांव में ही CSC सेंटर खोला जाएगा, जिससे पैसे की लेन-देन की सुविधा गांव में ही मिल सकेगी।
विजय शर्मा ने यह भी कहा कि इरकभट्टी में पुलिस कैंप स्थापित होने के दौरान ग्रामीणों ने विरोध किया था, लेकिन अब इस कैंप के माध्यम से गांव के बीमार व्यक्तियों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है, जिससे मानसिक बदलाव दिखाई दे रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नियद नेल्लानार योजना के तहत इस क्षेत्र के सभी गांवों का इरकभट्टी जैसा विकास किया जाएगा।
चौपाल में शामिल महिलाओं ने गांव में एक राइस मिल खोलने की मांग की। विजय शर्मा ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि घर में हाथ से कूटकर बनाए गए चावल को पैकेजिंग कर उचित दामों में बेचने के लिए व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण और शौचालय बनाने के लिए भी अपील की।
वन मंत्री केदार कश्यप का बयान
गृह मंत्री विजय शर्मा के साथ उपस्थित वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि क्षेत्र में सड़कों का निर्माण होने से गांवों के विकास में मदद मिलेगी और राज्य सरकार की योजनाएं ग्रामीणों तक पहुंच सकेंगी। इसके साथ ही, उन्होंने तालाब निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, और प्राकृतिक तथा जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कच्चापाल ग्राम पंचायत को जिले के मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने की बात भी कही।