IAS सुब्रत साहू और भुवनेश यादव को मिला अतिरिक्त प्रभार!

By : madhukar dubey, Last Updated : August 1, 2023 | 5:53 pm

रायपुर। शासन ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश में मुख्यमंत्री के अपर सचिव सुब्रत साहू (Additional Secretary Subrata Sahu) को लोक निर्माण विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। साहू अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ इस विभाग के अतिरिक्त प्रभार (Additional Charge) की जिम्मेदारी संभालेंगे।

आईएएस भुवनेश यादव को महिला एवं बाल विकास विभाग का सचिव और वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग के सचिव और निशक्तजन विभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। भीम सिंह को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी के अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस अलोक कटियार को लोक निर्माण विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। साथ ही राज्य ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

ये है आदेश

List 1 1690884345

 

5 4 1690889246

यह भी पढ़ें : हमर कका की किस्सागोई! जब वे ‘स्टूडेंट’ थे और पूर्व CM ‘अजीत जोगी’ थे कलेक्टर!…रोचक जवाब से युवा हुए दीवाने