‘कांग्रेस नेताओं और नक्सलियों’ के जारी पत्रों में वैचारिक ‘समानता’ संदेह को जन्म दे रहा! संजय श्रीवास्तव का वार
By : hashtagu, Last Updated : May 23, 2024 | 9:39 pm
रायपुर। भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव (BJP spokesperson Sanjay Srivastava) ने कहा कि कांग्रेस पहले यह तय कर ले कि छत्तीसगढ़ में वह नक्सलवाद खत्म (Naxalism is over) करना चाहती है कि नहीं चाहती। दीपक बैज , भूपेश बघेल और कांग्रेस के नेताओं के बयान और नक्सलियों के जारी पत्रों में वैचारिक सामानाता संदेह को जन्म देता है। कांग्रेस ने अपने पिछले 5 वर्ष के कार्यकाल में घोषणा पत्र में लिखने के बावजूद न तो नक्सल नीति बनाई और ना ही उसे पर अमल किया।
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद जिस प्रकार लगातार मुठभेड़ में सफलता प्राप्त हो रही है और जिस प्रकार लगातार भाजपा की सरकार नक्सलियों से वार्ता के लिए वातावरण तैयार कर रही है। ऐसा लगता है कि यह बात दीपक बैज और कांग्रेस को अच्छी नहीं लग रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी ने स्पष्ट कहा है कि 3 वर्ष के भीतर छत्तीसगढ़ में, देश में नक्सलवाद खत्म होकर रहेगा। उनकी नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जिस प्रकार छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार और उनके उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा नक्सल उन्मूलन को लेकर कार्य कर रहे हैं वह बताता है कि भाजपा सरकार की स्पष्ट नीति है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र का विकास करना है । नक्सलवाद में फसे युवाओ को मुख्य धारा में लाकर उनके पुनर्वास के कार्य करने हैं और दूसरी तरफ जो नक्सली बंदूक की नली से बात करना चाहते हैं उन्हें उस भाषा में जवाब देना है। उन्होंने कहा कि दीपक बैज और कांग्रेस को यह स्पष्ट समझ जाना चाहिए की जनता उनकी मंशा समझ चुकी है।
यह भी पढ़ें : नारायणपुर में जवानाें ने मुठभेड़ में मार गिराए 7 नक्सली…विष्णुदेव साय ने कहा-नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य
यह भी पढ़ें : नगरीय निकायों में 5 वर्षों में बड़ी संख्या में बने फर्जी ‘जाति प्रमाण पत्रों’ की होगी जांच! विजय शर्मा का बड़ा ऐलान
यह भी पढ़ें : अदाणी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में तेजी, अदाणी एंटरप्राइजेज में 8 फीसदी बढ़ोतरी
यह भी पढ़ें : भाजपा का कार्टून पोस्टर वार : लिखा, शहजादे ‘राहुल गांधी’ स्वयं के ‘गिरेबान’ में झांककर देखिए… ‘शिवरतन शर्मा’ ने दागे तीखे सवाल