नगरीय निकायों में 5 वर्षों में बड़ी संख्या में बने फर्जी ‘जाति प्रमाण पत्रों’ की होगी जांच! विजय शर्मा का बड़ा ऐलान
By : hashtagu, Last Updated : May 23, 2024 | 8:06 pm
उन्होंने कहा 2010 के बाद पश्चिम बंगाल में जारी किए गए सभी ओबीसी प्रमाणपत्रों को रद्द करने के कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले से यह स्पष्ट हो गया है कि ममता बनर्जी की सरकार गैर-संवैधानिक तरीके से, तुष्टीकरण की नीति को आगे बढ़ा रही थीं। इसी नीति पर यहां भी कांग्रेस पूर्ववर्ती सरकार ने काम किया है। सूचना मिली है कि बड़ी संख्या में फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाए गए हैं, इसकी जांच की जाएगी। धर्म के आधार पर आरक्षण गलत है।
यह भी पढ़ें : पटियाला में विपक्ष पर बरसे प्रधानमंत्री, कहा- 1971 में मोदी होता तो करतारपुर साहिब भारत में होता
यह भी पढ़ें : अदाणी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में तेजी, अदाणी एंटरप्राइजेज में 8 फीसदी बढ़ोतरी