चुनाव में कांग्रेस को आती है ‘गरीबी दूर’ करने की याद! ‘रंजना साहू’ ने छोड़े सियासी तीर

By : hashtagu, Last Updated : April 12, 2024 | 9:23 pm

  • कांग्रेस ने सालों तक सत्ता में रहकर देश को लूटने का काम किया

  • रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता प्रवक्ता रंजना साहू (BJP Spokesperson Spokesperson Ranjana Sahu) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राजस्थान में एक चुनावी सभा में एक झटके में देश से गरीबी मिटाने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले 55 सालों तक देश में सत्ता रही कांग्रेस को चुनाव (Election to congress) में गरीबों की याद आती है। इतिहास गवाह है कभी भी कांग्रेस ने देश से गरीबी हटाने कोई काम नहीं किया बल्कि गरीबों को हटाओं का नारा देती रही । वोट बैंक की राजनीति करने वाले कांग्रेसियों ने देश को दोनों हाथों से लूटा है । उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सीधे पूछा है कि देश से गरीबी मिटाने के लिए क्या उनके हाथ अलादीन का चिराग लग गया है ? या फिर दिन में सपने देख रहे हैं ? राहुल गांधी के पास देश को लेकर कोई विजन ही नहीं है।

    भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रंजना साहू ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में गरीब और गरीब होते गए । उनके लिए कोई ठोस कार्य योजना आखिर क्यों कांग्रेस नहीं बना पाई । कांग्रेस नहीं चाहती है कि देश से गरीबी हटे बल्कि वह तो गरीबों को ही हटाना चाहती है। लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी केवल जुमलेबाजी करते हुए देश की जनता को बहकाने का प्रयास कर रहे हैं । राहुल गांधी को खुद नहीं पता होता है कि वो क्या कह रहे हैं ।

    • उन्होंने कहा कि ज्यादातर विदेश यात्रा में रहने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तो देश का कुल बजट कितना है यही पता नहीं है। हिन्दुस्तान की गरीब महिलाओं को गरीबी से निकालने उन्हें साल में एक लाख रुपये देने की बात चुनावी सब्जबाग दिखाने जैसा है। आखिर कहां से लाएंगे इतनी बड़ी रकम? जो देश के कुल बजट से भी कहीं ज्यादा होगा ? देश की जनता को अब कांग्रेस पर रत्ती भर भी भरोसा नहीं रहा।

    भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रंजना साहू ने कहा आज देश में मोदी जी की गारंटी चल रही है । 2014 के बाद केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली पार्लियामेंट में कहा था कि उनकी सरकार और गांव और गरीबों के लिए समर्पित रहेगी और उसे कर दिखाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ सालों में ही देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला है । जबकि कांग्रेस की मानसिकता विकास और विरासत से पूरे देश की जनता वाकिफ है । किसानों को समृद्ध करने मोदी जी की सरकार दिनरात काम कर रही है।

    आज देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम सम्मान निधि मिल रही है। उन्होंने कहा कि भारत आज पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्द ही वह तीसरी अर्थव्यवस्था वाला देश बनने जा रहा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का विजन स्पष्ट है और वे 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने में लगे हुए हैं। आज देश के लोग कह रहे हैं कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’ । मोदी जी की दस साल की सरकार ने देश में बड़े–बड़े काम कर दिखाए हैं। उन्होंने स्वच्छता अभियान, शुद्ध पेयजल, गरीबों के लिए पीएम आवास, मातृ वंदन योजना, युवाओं के लिए स्किल डेव्हलपमेंट, शिक्षा और रोजगार के साथ ही मजदूरों और किसानों की उन्नति पूरा फोकस किया है।

    यह भी पढ़ें : CG-लोकसभा चुनाव : BJP के पास ‘मोदी गारंटी’ का अमोघ अस्त्र! तो कांग्रेस के हाथ सिर्फ ‘भ्रष्टाचार’ के अरोपों पर वाक युद्ध

    यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की सियासत में ‘च्वनप्राश और भूलन कांदा’ की इंट्री! कांग्रेस के बयान पर मंत्री ‘लक्ष्मी’ के तीखे सवाल

    यह भी पढ़ें :कांग्रेस की संवाद समिति पर BJP ने खोले बड़े सियासी राज! देवलाल ठाकुर बोले, कांग्रेस के ‘प्रत्याशियों’ की जमानत होगी जब्त

    यह भी पढ़ें :जो गड़बड़ी करेगा, उस पर ‘जांच एजेंसियों’ की कार्रवाई तो होकर रहेगी, अगर वे सही हैं तो ‘कोर्ट’ से उनको जमानत क्यों ‘नहीं’ मिल रही है?-आठवले