भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी, न्यूज़ीलैंड महज 108 रनों पर ऑल आउट

By : madhukar dubey, Last Updated : January 21, 2023 | 4:50 pm

रायपुर| (Indian captain Rohit Sharma) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे दूसरे ODI मैच में न्यूज़ीलैंड (new zealand) महज 108 रनों पर ऑल आउट हुई।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को शनिवार को दूसरे वनडे में 108 रनों पर समेट दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने के फैसले को सही ठहराते हुए शुरूआत में भारतीय तेज गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया, इसके बाद स्पिनरों ने कमाल करते हुए न्यूजीलैंड की पारी को 34.3 ओवर में समाप्त कर दिया।

शमी ने 18 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि हार्दिक पांड्या ने 16 रन पर दो विकेट और पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुन्दर ने सात रन पर दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला। न्यूजीलैंड की टीम मात्र 15 रन पर अपने शीर्ष पांच बल्लेबाज गंवाकर शुरूआत से ही दबाव में आ गयी थी। ग्लेन फिलिप्स ने 52 गेंदों में 36,माइकल ब्रेसवेल ने 30 गेंदों में 22 और मिचेल सेंटनर ने 39 गेंदों में 27 रन बनाकर न्यूजीलैंड को किसी तरह सौ रनों के पार पहुंचाया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

न्यूजीलैंड : डेवोन कॉन्वे, फिन ऐलेन, हेनरी निकोल्स, डैरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिपली, लॉकी फग्र्युसन, ब्लेयर टिकनर

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

 रोहित, सूर्य को आदर्श मानता हूं, उनसे काफी कुछ सीखा है: ब्रेविस

एमआई केप टाउन के उभरते सितारे डेवाल्ड ब्रेविस ने कहा है कि वह मुम्बई इंडियंस के टीम साथियों रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को अपना आदर्श मानते हैं और उन्होंने उनसे काफी कुछ सीखा है।

ब्रेविस ने मौजूदा एसए20 के उद्घाटन मैच में तेज तर्रार 70 रन बनाये थे। ब्रेविस ने दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में 117 के स्ट्राइक रेट पांच मैचों में 133 रन बनाये हैं।

एमआई केप टाउन के पार्ल रॉयल्स के खिलाफ मैच की पूर्वसंध्या पर ब्रेविस ने कहा कि वह एमआई परिवार की दो टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए खुश हैं। मुम्बई इंडियंस ने उन्हें पिछले सत्र में अपनी टीम में शामिल किया था।

फ्रेंचाइजी की शनिवार को जारी विज्ञप्ति के हवाले से ब्रेविस ने कहा, “मेरा पसंदीदा रंग नीला है। इसलिए इस परिवार का हिस्सा होना अद्भुत बात है। मुम्बई की तरह केप टाउन में भी परिस्थितियां शानदार हैं।”

ब्रेविस ने एक सवाल के जवाब में कहा, “मैं काफी खिलाड़ियों को अपना आदर्श मानता हूं। उदहारण के लिए रोहित शर्मा और सूर्य कुमार तथा अन्य सभी बड़े खिलाड़ी, मैं इन सभी लीजेंड के साथ खेलना पसंद करता हूं।”

उन्होंने साथ ही कहा, “मैंने आईपीएल से काफी कुछ सीखा है। इन सितारों से मुलाकात का अहसास ही अलग था लेकिन मेरी कोचिंग टीम ने अहसास दिलाया कि मैं इस परिवार से सम्बन्ध रखता हूं और सलाह दी कि मुझे इन सितारों से अभिभूत नहीं होना चाहिए और मुझे लगता है कि इससे मुझे काफी मदद मिली।”