Inside Story : राजनाथ+विष्णुदेव+ मोदी की गारंटी=11 लोस सीट ‘क्लीन स्वीप’! BJP का किसानों पर बड़ा ‘सियासी’ दांव
By : madhukar dubey, Last Updated : March 6, 2024 | 9:11 pm
रायपुर। अबकी बार बीजेपी 400 सीट के पार के नारे के साथ पूरे देश में लोकसभा के चुनावी मैदान में उतर चुकी है। पीएम मोदी के नारे को बीजेपी ने एक संकल्प के साथ आत्मसात कर लिया है। अपने कार्यकर्ताओं की फौज यानी बूथ स्तर तक के पदाधिकारी लोकसभा के चुनावी मिशन में जुट गए हैं। इधर छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। ऐसे में प्रत्याशी घोषित होने के लिहाज से देखा जाए तो यहां छत्तीसगढ़ की धरती से किसान महासम्मेलन (Chhattisgarh Kisan Mahasammelan ) के बहाने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) लोकसभा के चुनावी युद्ध का 9 मार्च को बिगुल फूंकेंगे। क्योंकि यहां प्रदेश की राजनीति में किसान ही केंद्र में हैं। ऐसे में मोदी की गारंटी के पूरे होने के बाद अब विष्णुदेव की सरकार भी अब जनता के बीच अपनी लोकप्रियता के चरम पर पहुंच चुकी है। ऐसे में इस माकूल वक्त को पहचाने हुए BJP के शीर्ष नेतृत्व यहां राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को चुनावी मैदान में उतार चुकी है।
यानी कुल मिलाकर अब बीजेपी ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ को किसान महासम्मेलन को संबोधित करने के लिए भेजा है। कहा जा रहा है कि बीजेपी राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव के साथ अब तक पूरे हुए मोदी की गारंटी के दम पर लोकसभा चुनाव का बिगुल 9 मार्च को फूंकने का निर्णय लिया है। बने इस स्मीकरण से जाहिर है कि बीजेपी छत्तीसगढ़ की सभी 11 की 11 सीटों पर जीत हासिल कर लेगी।
किसान कुम्भ की तैयारियों के लिए कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम और केदार ने साइंस कॉलेज मैदान का निरीक्षण किया
9 मार्च को राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में किसान महासम्मेलन होगा। जिसमें देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित रहेंगे और किसानों को संबोधित करेंगे।आज छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री राम विचार नेताम और केदार कश्यप ने साइंस कालेज मैदान का निरीक्षण किया । इस अवसर पर चुनाव प्रबंधन समिति के सह संयोजक भूपेंद्र सवन्नी , भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। भाजपा नेताओं ने बताया कि इतने कम समय में 26 लाख किसानों का एक करोड़ 47 लाख मैट्रिक टन चावल खरीदना अपने आप में एक रिकॉर्ड है। यह बात अपने आप किसानों के प्रति सरकार के सकारात्मक रवैये को दर्शाता है।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तोखन साहू ने बताया कि किसान महासम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर समेत राष्ट्रीय पदाधिकारीयों का संबोधन होगा। श्री साहू ने प्रदेश के समस्त किसान भाइयों को इस सभा के लिए आमंत्रित किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र और मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए श्री साहू ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत भाजपा की प्रदेश सरकार ने प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 31सौ रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदने का वादा पूरा किया है जिसका लाभ सीधे किसान भाइयों को हो रहा है।
- इस कड़ी में इस वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा 1.47 लाख मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीदी की गई है। भाजपा सरकार ने ही शून्य प्रतिशत ब्याज पर किसानों को ऋण मुहैया कराने का काम भी किया है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री मोदी की केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों को एक बड़ा तोहफा देते हुए 340 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गन्ना खरीदने का निर्णय लिया और पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 8 प्रतिशत अधिक राशि से गन्ना खरीदी की जा रही है। पीएम किसान सम्मान योजना के तहत केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त जारी की है।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष साहू ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर सेठ-साहूकारों के चंगुल से किसानों को मुक्ति दिलाने का काम भी भाजपा सरकार ने किया है। सरकार बनते ही किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया गया और वादे के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर 13 लाख किसानों के खातों में 3,716 करोड़ रुपए दो साल के बकाया बोनस के तौर पर सीधे जमा किए गए। किसानों के उन्नति, तरक्की और खुशहाली के लिए क्रांतिकारी फैसले के लिए साहू ने केंद्र व प्रदेश सरकार अभिनंदन करते हुए कहा कि भाजपा किसान मोर्चा द्वारा 12 फरवरी से 10 मार्च तक ग्राम परिक्रमा यात्रा की शुरुआत छत्तीसगढ़ में हो चुकी है।
- लगभग सभी जिलों में ग्राम पंचायत एवं मंडल स्तर तक कार्ययोजना बनाकर कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें मोदी के 10 साल में किए गए किसान हित के कार्यों को किसानों तक पहुँचाकर लाभान्वित किया जा रहा है। हमें सभी किसान भाइयों को परस्पर जोड़ना है और यह काम केवल भाजपा ही कर सकती है। भाजपा ही किसानों की भलाई के लिए सतत काम करती है। श्री साहू ने कहा कि प्रदेश किसान मोर्चा के सभी कार्यकर्ता किसान महासम्मेलन के जरिए किसान भाइयों को जोड़कर किसान मोर्चा को मजबूत करेंगे।
निरीक्षण में किसान कुंभ के प्रभारी भूपेंद्र सिंह सवन्नी जी ,महामंत्री भाजपा संजय श्रीवास्तव जी , किसान मोर्चा जैविक खेती संयोजक द्वारीकेश पांडे , किसान मोर्चा महामंत्री आलोक ठाकुर जी , उपाध्यक्ष गौरी शंकर श्रीवास , किरण उसेंडी , वेदराम मनहर , प्रदेश कार्यालय मंत्री रवीश गुप्ता प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश सिंह राजपूत सोशल मीडिया रवि मिश्रा , किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति रिजवान हक जी आदि सदस्य गण उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : संवेदनशीलता की ‘मिसाल’ बने डिप्टी CM विजय शर्मा : 24 घंटे में मिली ‘सेन समाज’ की बच्ची! ‘श्रीवास’ ने की थी सिफारिश
यह भी पढ़ें : Election Cold War : CG-BJP ने छेड़ा ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ का सियासी ब्रह्मास्त्र! इसके सियासी मायने
यह भी पढ़ें :Inside story : लोस की ‘चुनावी युद्ध’ के लिए BJP का मेगा प्लान! 11 सीटों पर ‘कमल’ खिलाने की तैयारी
यह भी पढ़ें :political story : BJP का लोस चुनाव में ‘लाभार्थी परिवारों’ पर दांव! पार्टी के 36 विभागों की बनी रणनीति