कोरिया बैकुंठपुर। कोरबा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कोरिया जिला भाजपा कार्यालय बैकुंठपुर (Korea District BJP Office Baikunthpur) में आयोजित नगर मंडल की बैठक में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं लोकसभा प्रत्याशी डॉ सरोज पांडेय ने 21 बूथ एवं 6 शक्ति केंद्र से आये कार्यकर्ताओं की परिचयात्मक एवं कामकाज के सम्बंध में बैठक ली।
बैठक में डॉ सरोज पांडेय (Dr. Saroj Pandey) ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ने मुझे कोरबा का लोकसभा उम्मीदवार बनाकर भेजा है लेकिन इस चुनाव में लोकसभा क्षेत्र का एक-एक कार्यकर्ता स्वयं में एक प्रत्याशी के रूप में काम कर रहे हैं। मैं जहां-जहां जा रही हूं वहां कार्यकर्ताओं के बीच का उत्साह देखकर लग रहा है कि निश्चित रूप से लोकसभा में कमल खिलाने जा रहा है ।
पांडेय ने कहा कि विगत 5 साल कोरबा लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने ऐसे सांसद को देखा है जिसने चुनाव जीतने के बाद कभी क्षेत्र की ओर मुड़कर झांका तक नहीं । आज जब हम गांव-गांव पहुंच रहे हैं तो जनता स्वयं कांग्रेस सांसद को कार्यकाल के दौरान लापता होना बता रही है, साथ ही उन्होंने विकास कार्य करना तो दूर क्षेत्र की जनता का सुख दुख भी नहीं बांटा और हमेशा केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रहित में लिए गए फैसले का सदन में विरोध करती रहीं ।
यह भी पढ़ें : BJP का वार! भरत लाल वर्मा बोले, ‘महादेव एप’ वाले ‘कका’ पर किसी को भरोसा नहीं