छत्तीसगढ़। अलकतरा विधानसभा में मनरेगा कार्यों (MNREGA works) में गड़बड़ी की शिकायत विधायक सौरभ सिंह (MLA Saurabh Singh) ने किया था। जिस पर शासन ने जांच टीम गठित कर दिया है। जिस पर विधायक सौरभ सिंह ने अपने ट्विटर पर लिखा, मनरेगा के तहत अकलतरा विधानसभा में हो रहे भ्रष्टाचार घोटाला एवं नियम विरुद्ध कार्य और इस योजना से मजदूरों को हो रही परेशानी में मेरे द्वारा की गयी शिकायत के तहत एक जांच एजेंसी रायपुर की उच्च स्तरीय जांच एजेंसी का गठन किया गया है। यह एजेंसी आकर निरीक्षण करेगी, जांच करेगी आशा रहेगी कि दूध का दूध पानी का पानी होगा और मनरेगा जैसे योजना में भी जो गड़बड़ी, भर्राशाही एवं भ्रष्टाचार हो रहा है उसपर लगाम लगेगी।
मनरेगा के तहत अकलतरा विधानसभा में हो रहे भ्र्ष्टाचार घोटाला,एवं नियम विरुद्ध कार्य और इस योजना से मजदूरों को होरही परेशानी में मेरे द्वारा की गयी शिकायत के तहत एक जांच एजेंसी रायपुर की उच्च स्तरीय जांच एजेंसी का गठन किया गया है । यह एजेंसी आकर निरीक्षण करेगी, जांच करेगी आशा रहेगी… pic.twitter.com/aE6KEZ4ahM
— Saurabh Singh (@saurabhsinghcg) April 22, 2023