बेंगलुरू में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम : CM साय ने उद्योगपतियों को दिए निवेश के ऑफर

By : hashtagu, Last Updated : March 26, 2025 | 2:18 pm

रायपुर। (Investor Connect Events in Bengaluru) बेंगलुरु में आज छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम की शुरुआत हो गई, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन शामिल हुए. इस कार्यक्रम में उद्योग जगत के कई दिग्गज मौजूद हैं, जहां छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति पर विस्तार से चर्चा हो रही है.

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उद्योगपतियों को छत्तीसगढ़ में निवेश के अवसरों और अनुकूल वातावरण के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों के विकास के लिए विशेष नीतियां बना रही है, जिससे राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित किया जा सके. उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुंबई में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में सरकार को 6,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे।

यह भी पढ़ें : पूर्व CM भूपेश के खास अधिकारियों के घर भी CBI की दबिश ! इधर KPS ग्रुप के निशांत भी जांच के दायरे में…ये हो रहे चौंकाने वाले खुलासे

यह भी पढ़ें : जापान में रिलीज को तैयार ‘देवरा’, दर्शकों से मुलाकात कर एनटीआर जूनियर बोले- ‘अभिभूत हूं’