वंदे भारत ट्रेन में बच्चों ने गाया RSS गीत, केरल सरकार ने दिए जांच के आदेश – केंद्र ने बताया ‘देशभक्ति गीत’

By : dineshakula, Last Updated : November 9, 2025 | 9:12 pm

तिरुवनंतपुरम (केरल), 9 नवंबर: केरल में वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat express) के उद्घाटन समारोह के दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का गीत गाने पर विवाद गहराता जा रहा है। इस घटना को लेकर राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं, जबकि केंद्र सरकार और स्कूल प्रशासन ने इसे “देशभक्ति गीत” बताया है।

यह मामला एर्नाकुलम से बेंगलुरु जा रही नई वंदे भारत एक्सप्रेस में सामने आया, जहां एलामक्करा स्थित सरस्वती विद्यनिकेतन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने यह गीत गाया। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद विवाद शुरू हो गया।

राज्य के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने कहा कि “सरकारी कार्यक्रमों में बच्चों का राजनीतिक या सांप्रदायिक एजेंडा फैलाने के लिए इस्तेमाल करना संविधान के सिद्धांतों का उल्लंघन है।” उन्होंने शिक्षा निदेशक को तुरंत जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

दूसरी ओर, स्कूल के प्रिंसिपल डिंटो के.पी. ने कहा कि यह गीत स्कूल का “गान गीतम” है, जिसमें ‘एकता में विविधता’ का संदेश है। उन्होंने कहा कि बच्चों ने यह गीत अपनी इच्छा से गाया था, रेलवे या किसी संगठन के निर्देश पर नहीं। “हमें समझ नहीं आ रहा कि सरकार ने जांच क्यों बिठाई है। जरूरत पड़ी तो हम कानूनी कदम उठाएंगे,” उन्होंने कहा।

केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने इस विवाद पर कहा कि “यह बच्चों का मासूम जश्न था। उन्होंने जो महसूस किया, वही गाया। यह कोई उग्रवादी गीत नहीं है।”
वहीं, केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने कहा, “जो लोग देशविरोधी भावना फैलाते हैं, वही ऐसे गीतों से समस्या निकालते हैं।”

हालांकि, विपक्षी कांग्रेस और सीपीएम ने घटना की कड़ी निंदा की है। सीपीएम नेता एम.ए. बेबी ने कहा कि “यह लोकतंत्र के लिए चुनौती है।” विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन ने कहा, “सरकारी कार्यक्रम में RSS का गीत गाना गैरकानूनी और अलोकतांत्रिक है। बच्चों को राजनीतिक मकसद के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।”

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी शनिवार को इस घटना की आलोचना की थी और कहा था कि “आरएसएस का गीत सरकारी कार्यक्रम में शामिल करना संविधान और धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ है।”

विवाद बढ़ने पर सदर्न रेलवे ने पहले सोशल मीडिया से वीडियो हटा दिया था, लेकिन रविवार को फिर से पोस्ट करते हुए लिखा — “सरस्वती विद्यालय के छात्रों ने ट्रेन के उद्घाटन अवसर पर अपना स्कूल सॉन्ग प्रस्तुत किया।”