IPS ‘दीपांशु काबरा’ परिवहन आयुक्त पद से हटे! IAS ‘एस प्रकाश’ को मिला प्रभार

अभी तक सरकार बनने के बाद बीजेपी सरकार सभी विभागों की समीक्षा में लगी हुई थी। अब धीरे-धीरे अपने रणनीति के मुताबिक विष्णुदेव साय की सरकार......

  • Written By:
  • Updated On - February 9, 2024 / 09:52 PM IST

रायपुर। अभी तक सरकार बनने के बाद बीजेपी सरकार (BJP government) सभी विभागों की समीक्षा में लगी हुई थी। अब धीरे-धीरे अपने रणनीति के मुताबिक विष्णुदेव साय की सरकार (Vishnudev Sai’s government) प्रशासनिक फेरबदल करने में जुट गई है। इसमें आज शासन ने आज आदेश जारी करते हुए एस प्रकाश को परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। एस प्रकाश के पास संसदीय कार्य विभाग और परिवहन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी है। समाज कल्याण विभाग के आयुक्त होने के जिम्मा भी इन्हीं के पास है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।

बता दें, इससे पहले परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी आईपीएस दीपांशु काबरा संभाल रहे थे। कांग्रेस सरकार बदले जाने के बाद दीपांशु काबरा को हटा दिया गया। एस प्रकाश 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, वो इससे पहले कोरिया जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें : श्रीसिद्धेश्वर शिव महापुराण कथा के ‘भक्ति सागर’ में डूबे विष्णुदेव और डिप्टी CM साव!

यह भी पढ़ें : BJP के नेताओं ने कहा-बजट ‘चहुंमुखी विकास-जनकल्याण’ को गति प्रदान करके जनाकांक्षाओं की पूर्ति का दस्तावेज़