शराब घोटाला : रिटायर्ड IAS टुटेजा से ‘पूछताछ’ करेगी यूपी STF!..29 जुलाई को अगली पेशी

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के नकली होलोग्राम केस में मेरठ जेल में बंद रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा से यूपी STF की टीम पूछताछ करेगी।

  • Written By:
  • Updated On - July 23, 2024 / 02:18 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले (Chhattisgarh liquor scam) के नकली होलोग्राम केस में मेरठ जेल में बंद रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा (Retired IAS Anil Tuteja) से यूपी STF की टीम पूछताछ करेगी। सोमवार को मेरठ कोर्ट में यूपी STF ने टुटेजा की कस्टोडियल रिमांड के लिए आवेदन लगाया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने 25 जुलाई तक कस्टोडियल रिमांड की मंजूर दी है।

  • वहीं, इसी मामले में यूपी STF ने कोर्ट में अपनी पहली चार्जशीट पेश की। करीब 5 हजार पेज की चार्जशीट में नकली होलोग्राम बनाने वाली कंपनी मेसर्स प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक विधु गुप्ता और इस घोटाले से जुड़े लोगों के नाम हैं।
  • 29 जुलाई को अगली पेशी

नकली होलोग्राम केस में मेरठ कोर्ट में पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अनिल टुटेजा के साथ ही अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी को भी 29 जुलाई तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा था। वहीं रिमांड अवधि खत्म होने के बाद 29 जुलाई कोर्ट में सुनवाई होगी।

तीसरे नोटिस के बाद भी नहीं पहुंचीं शराब कंपनियां

  • यूपी STF के अधिकारियों ने बतााया कि इस केस में पूछताछ के लिए 3 बार शराब निर्माता कंपनियों को नोटिस जारी किया जा चुका है। इसके बाद भी कंपनियों की ओर से पूछताछ में कोई नहीं पहुंचा है।

यूपी STF के अफसरों के मुताबिक, भाटिया वाइन एंड मर्चेट प्राइवेट लिमिटेड, छत्तीसगढ़ डिस्टलरीज और वेलकम डिस्टलरीज को नोटिस जारी कर लखनऊ बुलाया था, लेकिन कोई भी एजेंसी के दफ्तर नहीं पहुंचा है।

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने निगम से पूछा-कलेक्टर की ‘रिपोर्ट’ के बाद भी अवैध ‘कब्जा’ क्यों नहीं हटाया ?… जानिए, रायपुर निगम की लापरवाही