विष्णुदेव के सचिव बने IPS अफसर राहुल भगत
By : hashtagu, Last Updated : February 3, 2024 | 4:27 pm
जानिए राहुल भगत के बारे में
राहुल भगत का जन्म 15 अक्टूबर 1974 को हुआ था। 2004 में यूपीएससी में सफलता हासिल कर 22 अगस्त 2005 को उन्होंने IPS की सेवा ज्वाइन की। साफ सुथरी छवि के आईपीएस राहुल भगत छत्तीसगढ़ में नारायणपुर कांकेर रायगढ़ और कवर्धा के एसपी रह चुके हैं। भगत स्पेशल टास्क फोर्स के एसपी भी रहे हैं। आईपीएस राहुल भगत को सीएम साय का भरोसेमंद अफसर माना जाता है। आईपीएस राहुल विष्णुदेव साय के केंद्र में मंत्री रहने के दौरान पीएस रहे हैं। तब विष्णु देव साय के मंत्री पद से हटने के बाद राहुल लेबर विभाग में डायरेक्टर बन गए थे।
यह भी पढ़ें : Narayanpur : विष्णुदेव साय ने दिए ‘108 करोड़’ के विकास कार्यों की सौगात