पैसे दिए 2 साल हुए फिर भी ‘किसानों’ को नहीं मिला ‘स्थाई’ पंप!, देखें VIDEO

By : hashtagu, Last Updated : April 3, 2023 | 9:47 am

छत्तीसगढ़। BJP का आरोप है, किसानों को स्थाई पंप (permanent pump to farmers) देने के नाम भूपेश सरकार (Bhupesh Sarkar) सिर्फ छलवा कर रही है। जिन किसानों के नाम पर सरकार बड़े-बड़े दावे करती है और झूठे कागजी आंकड़ों को पेश करती है। लकिन हकीकत में जब इनके सरकारी कारिंदों की करतूतें सामने आती हैं, तो वे चौंकाने वाली होती है। आज पूरे प्रदेश में 50 हजार के लगभग किसान 2 साल से स्थाई पंप के लिए तरस रहे हैं। वे चाहकर भी भ्रष्ट सिस्टम के चलते उनको स्थाई पंप नहीं मिला। ऐसा आरोप लगाते हुए बीजेपी के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने भूपेश सरकार को सवालों के घेरे में लिया है।

उन्होंने कहा पंप देने का वादा सरकार तो करती है। कहा, किसानों ने अपना अंशदान कर दिया गया है। लेकिन राज्य सरकार अपने अंशदान दे पाने में नाकाम है। उधर, भूपेश बघेल घूम-घूमकर एक बार फिर झूठे वादे किसानों से कर रहे हैं। अगर किसान और युवा अपनी बात भूपेश के भेंट मुलाकात में करते हैं तो उन्हें डांट फटकार ही मिलती है। इनको समस्या नहीं, अपनी तारीफ सुनना पसंद है। अगर शिकायत किए तो प्रताडि़त हो जाएंगे। उक्त आरोपों को लगाते हुए विजय शर्मा ने ऐलान किया अगर किसानों को जल्द स्थाई पंप नहीं मिलेगा तो बीजेपी आंदोलन छेड़ेगी।