सामाजिक बुराईयों को दूर करना हम सब की जिम्मेदारी – श्रीअरुण साव

By : hashtagu, Last Updated : December 8, 2024 | 8:24 pm

  • युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री
  • साहू समाज छात्रावास का किया लोकार्पण, मंच निर्माण एवं पेवर ब्लॉक के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की
  • रायपुर. 8 दिसम्बर 2024 /उप मुख्यमंत्री  अरुण साव आज बलौदाबाजार में जिला साहू संघ द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन और सम्मान समारोह में शामिल(Youth-Girl Introduction Conference and Honor Ceremony) हुए। उन्होंने इस दौरान झिरिया साहू समाज के नवनिर्मित छात्रावास का लोकार्पण किया। उन्होंने साहू स्मारिका, तेली दिवस पुस्तक एवं पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री पवन साहू द्वारा तैयार कैलेंडर का विमोचन भी किया।  उप मुख्यमंत्री साव ने साहू छात्रावास में मंच निर्माण और पेवर ब्लॉक के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा(Announcement of giving Rs 25 lakh for stage construction and paver block) की। भाटापारा के विधायक  इंद्र साव और कसडोल के विधायक संदीप साहू भी कार्यक्रम में शामिल हुए। 

    उप मुख्यमंत्री  अरुण साव ने युवक-युवती परिचय सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि साहू समाज मेहनतकश समाज है। साहू समाज के लोग ईमानदारी और मेहनत के लिए जाने जाते हैं। इसी की बदौलत आज साहू समाज हर क्षेत्र में अपना विशिष्ट योगदान दे रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में साहू समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को शॉल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

    उप मुख्यमंत्री  साव ने कहा कि अपनी संस्कृति को सहेजते हुए आधुनिकता की ओर समाज को लेकर जाना है। इसके लिए सामाजिक बुराईयों और कुप्रथाओं को दूर करते हुए शिक्षा पर जोर देने की ज़रूरत है। शिक्षित समाज से ही एक सशक्त राज्य और राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। युवक-युवती परिचय सम्मलेन साहू समाज की प्रशंसनीय पहल है।

    कार्यक्रम को विधायक इंद्र साव और  संदीप साहू ने भी संबोधित किया। प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष  टहल सिंह साहू और बलौदाबाजार जिला साहू समाज के अध्यक्ष  सुनील साहू सहित अनेक सामाजिक पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक और जिला प्रशासन के अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

    यह भी पढ़े : सफलता की कहानी : चपरासी से शलैंद्र कैसे बन गए असिस्टेंट कमिश्रर