धमतरी में आईटी का छापा : सेठिया ज्वेलर्स के ठिकानों में खंगाले दस्तावेज
By : madhukar dubey, Last Updated : February 4, 2025 | 8:32 pm
जांच के बाद हो सकता है बड़ा खुलासा
एक गाड़ी मैत्री विहार कॉलोनी स्थित उनके निवास पर पहुंची, जहां से संचालक को वाहन में बिठाकर दुकान लाया। बताया जा रहा है कि जांच के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है। इस संबंध में इनकम टैक्स के अधिकारियों ने अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी उनके परिवार में रायपुर में एक शादी थी, जहां पर बड़ा तामझाम किया गया था। उसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें : भाजपा ने तारीख बताकर वादों को पूरा किया लेकिन कांग्रेस ने पांच साल सिर्फ जनता को छला- अरुण साव