छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर आयकर छापेमारी: SECL प्रकरण से जुड़ी कार्रवाई, कई जिलों में एक साथ रेड

By : dineshakula, Last Updated : July 14, 2025 | 7:21 pm

रायपुर: सोमवार सुबह आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एक साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए टैक्स चोरी के संदेह में छापेमारी की। यह अभियान मुख्य रूप से साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) से जुड़े एक मामले से जुड़ा बताया जा रहा है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 8 बजे आयकर टीमों ने चिरमिरी के पोड़ी नवापारा में स्थित SECL की ओपनकास्ट माइंस के एक मैनेजर के घर और मनेंद्रगढ़ में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के निवास पर दबिश दी। चार गाड़ियों में पहुंची टीमों ने घरों को घेरकर दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी।

सूत्रों ने बताया कि चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ के अलावा बिलासपुर और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के कई अन्य स्थानों पर भी एक साथ छापेमारी की गई। इन स्थानों की संख्या आधा दर्जन से अधिक बताई जा रही है।

फिलहाल आयकर विभाग की ओर से इस छापेमारी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। अधिकारी जांच पूरी होने तक कोई भी जानकारी साझा करने से बच रहे हैं।

शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि यह कार्रवाई टैक्स चोरी की शिकायतों और संदिग्ध वित्तीय लेन-देन के आधार पर की गई है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, और भी तथ्य सामने आने की उम्मीद है।