रायपुर-राजनांदगांव में ‘कारोबारियों’ के ठिकानों पर आईटी रेड! खंगाले जा रहे दस्तावेज

By : hashtagu, Last Updated : March 21, 2024 | 3:52 pm

रायपुर। राजधानी रायपुर और राजनांदगांव (Raipur and Rajnandgaon) में कारोबारियों के यहां आईटी की टीम ने रेड मारी है। जिसे लेकर रियल इस्टेट (Real estate) सहित अन्य सेक्टर में हड़कंप मचा हुआ है। आज आईटी की टीम ने रायपुर सहित राजनांदगांव में छापेमारी की है। जहां कारोबारियों के ठिकानों के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार रायपुर के रियल एस्टेट कारोबारी चंदू अग्रवाल उर्फ चंदू दाऊ के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम जांच कर रही है। कटोरा तालाब स्थित ऑफिस पर टीम दस्तावेज खंगाल रही है ।साथ ही अमलीडीह ,देवेंद्र नगर में कार्रवाई जारी है। फाइनेंस कारोबारी प्रकाश लुनिया के ठिकानों पर आईटी की कार्रवाई जारी है।

राजनांदगांव में भी छापा

मिली जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स की टीम राजनंदगांव में जमीन कारोबारी संजय शर्मा के कई ठिकानों पर पहुचकर जांच-पड़ताल कर रही हैं। 15 से अधिकारी अधिकारी कार्रवाई करने पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की सेंट्रल और भोपाल यूनिट की टीम अलग अलग ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही है। इस कार्रवाई में 15 से अधिक आफिसर कार्रवाई जांच कर रहे है। अधिकारी पहुंचे हैं।

  • इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : Jashpur : SP ‘शशि माेहन सिंह’ की निगहबानी में लोकसभा चुनाव! इनकी ‘फोर्स’ हर कोने पर चौकन्नी

यह भी पढ़ें :सचिन पायलट आज से छत्तीसगढ़ प्रवास पर! तय करेंगे कांग्रेस की रणनीति