आईटी का आधा दर्जन व्यापारियों के यहां छापा ! करोड़ों के टैक्स चोरी का इनपुट
By : hashtagu, Last Updated : January 17, 2025 | 2:04 pm
आयकर विभाग को इनपुट मिला है कि कारोबारियों ने करोड़ों की टैक्स चोरी की हैं। इनके दफ्तर और घर पर दस्तावेजों की जांच चल रही है। जहां कार्रवाई चल रही है वहां मेन गेट पर पर राधेश्याम अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल और विशाल अग्रवाल ये नाम लिखे मिले हैं। इनकम टैक्स ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदार के ठिकानों पर दबिश दी है/RSA इंफ्रा कंपनी (राधे श्याम अग्रवाल) के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस समेत उनके भाई रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस पर आईटी की टीम ने दबिश दी है।
यह भी पढ़ें : ‘अदाणी एनर्जी’ के कारोबार में जारी रहेगी तेजी, 67 प्रतिशत तक बढ़ सकता है शेयर: जेफरीज