ईडी छापा : भूपेश बोले, ईडी मेरे हाथ से 33 लाख लेकर गई, ये स्त्री धन है और सभी परिवार के सदस्यों के रुपए हैं

By : madhukar dubey, Last Updated : March 10, 2025 | 9:34 pm

रायपुर। रेड के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Former Chief Minister Bhupesh Baghel) सामने आये और मिडिया से बातचीत की। जहां उन्होंने कहा कि, मंतू राम पवार और पुनीत गुप्ता के बातचीत का पेन ड्राइव ले गए हैं। घर में उन्हें 33 लाख रूपये नगद (33 lakh rupees in cash)मिला और वे इसे ले गए। ये स्त्री धन है और अलग-अलग सदस्यों की कुल रकम है।

उन्होंने आगे कहा कि, विधानसभा में सवाल पूछना गुनाह हो गया है। मेरे सवाल पूछने के चार दिन बाद ईडी घर पहुंच गई। सीडी कांड में मेरे बरी होने से वे सब बौखला गए हैं। लेकिन इसका हिसाब हम दे देंगे। ईडी का उद्देश्य मुझे बदनाम करना था, उन्हें छापे में कुछ नहीं मिला। सीएम विष्णुदेव साय लिखा हुआ पढ़ते हैं, वे कुछ बोल तो पाते नहीं है। तीन साल से शराब घोटाले में जांच चल रही है और भूपेश बघेल मौत से नहीं डरता है।

मुकेश चंद्राकर और राजेंद्र साहू के घर से फाइलें जब्त

मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी ने नेहरू नगर में मुकेश चंद्राकर और राजेंद्र साहू के घर से फाइलें जब्त की हैं। यह भी पता चला है कि, 6 मोबाइल को भी सिम कार्ड सहित जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि, मोबाइल से बातचीत के डिटेल खंगालेगी ईडी की टीम।

यह भी पढ़ें: ईडी की छापेमारी पर टीएस सिंह देव का हमला, कहा- सरकार की मंशा पर उठता है सवाल