रायपुर, 8 अगस्त 2024/ आज मुख्यमंत्री जनदर्शन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) से मिलने दो बहनें आईं। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) से पहले जनदर्शन में आए हैं इसलिए पहले राखी बांधेंगी। रिशी अग्रवाल और सिद्धका गोस्वामी बिलासपुर और बेमेतरा से मुख्यमंत्री के लिए राखी लेकर आई थी। उन्होंने मुख्यमंत्री को राखी बांधी। रिशी ने बताया कि उनके पिता डॉ जे पी वर्मा शासकीय महाविद्यालय बिलासपुर में प्रोफेसर के पद पर थे। उनका निधन हो गया उन्हें अनुकंपा नियुक्ति उनकी शिक्षा के मुताबिक मिले तो अच्छा लगेगा और उन्होंने तृतीय श्रेणी के पद के लिए आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप राखी के पूर्व मेरे लिए राखी लेकर आई है और आपने मेरे हाथों में राखी बांध दिया। छत्तीसगढ़ की सभी बहनों का स्नेह मुझ पर है।रक्षाबंधन का तोहफा मैं आपको अनुकंपा नियुक्ति के रूप में जल्दी प्रेषित करूंगा।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड में कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली रीबा बेन्नी के माता-पिता ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
यह भी पढ़ें: 6 हजार 200 से अधिक श्रमिक परिवारों को 11 करोड़ 41 लाख रुपए की सहायता राशि के चेक मिले…VIDEO
यह भी पढ़ें: हर घर तिरंगा अभियान : CM निवास में ‘भारत माता की जय’ और वंदे मातरम से गूंजा उठा
यह भी पढ़ें: विष्णुदेव साय के हाथों से तीन दिव्यांगों को मिली बैटरी चलित ट्राई साइकिल