बस एक काॅल करें घर बैठे बनेगा…! भूपेश का Tweet

By : madhukar dubey, Last Updated : May 26, 2023 | 1:07 pm

रायपुर। अब बस एक कॉल करें और आपके घर मितान (House cleaning) आएंगे। आपकी पूरी कागजी कार्रवाई कर घर बैठे ही राशनकार्ड (Ration card) बनाने की प्रक्रिया पूरी करेंगे। इस अनूठी शुरूआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुरू कराया है। वास्तव में यह शानदार पहल है।

आज भूपेश बघेल ने भी अपने ट्विटर पर लिखा, जुड़ा एक और नया अध्याय…। आप सबको बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि अब हमने राशन कार्ड को भी मितान योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है। अब राशन कार्ड बनवाने के लिए घर बैठे कॉल करें 📞14545 पर और घर बुलाएँ मितान. घर बैठे ही बन जाएगा आपका राशन कार्ड। राशन कार्ड बनवाने की दूर हुई दुविधा। मितान घर लेकर आएगा अब ये सुविधा।

यह भी पढ़ें : सनातन धर्म की अनूठी शादी! धरती पर उतरे दैवीय शक्तियों ने…VIDEO