छत्तीसगढ़ में मिला ‘चक दे इंडिया’ की काेमल को ‘सजना’! कल गूंजेगी ‘शहनाई’

By : madhukar dubey, Last Updated : February 3, 2023 | 10:14 am

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में अब फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में कोमल चौटाला का रोल करने वाली (‘Chitrashi Rawat’) ‘चित्राशी रावत’ को सजना मिल गया है। एक फिल्म में यहां के एक्टर (Dhruvaditya Bhagwani) ‘ध्रुवादित्य भगवानानी’ के साथ काम किया। फिर क्या था, दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। अब जुदाई की इंतेहा और तन्हायिां दूरी होगी। क्योंकि वे कल शादी के सात फेरे के बाद जिंदगी भर के लिए एक-दूजे के हाे जाएंगे।

चर्चा है कि फिल्म प्रेममयी से एक-दूसरे के करीब आए रायपुर के एक्टर ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ उनकी शादी होगी। वैवाहिक रस्में भी चार फरवरी को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में निभाई जाएंगी। इसके लिए शहर के निजी होटल में जोरदार तैयारी चल रही है।

फिल्म और टीवी अभिनेत्री चित्राशी रावत इन दिनों खुशी से मुस्कुरा रहीं हैं। दरअसल, दो दिन बाद वह अपने प्रेमी के साथ परिणय सूत्र में बंधने वाली हैं। दरअसल, धुवादित्य रायपुर के रहने वाले हैं और फिल्म उद्योग में एक अभिनेता और लेखक हैं, जो मुंबई में रहते हैं। दोनों पहली बार प्रेममयी के सेट में एक-दूसरे से मिले थे, जिसमें उन्होंने प्रेमी-प्रेमिका की भूमिका निभाई थी। शूटिंग के दौरान ही उनके बीच दोस्ती हुई और उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।

Ssddff

२००७ में आई सुपरहिट फिल्म ‘चक दे इंडिया’ निभाई थी भूमिका

२००७ में आई सुपरहिट फिल्म ‘चक दे इंडिया’ तो आपको याद होगी। फिल्म में शाहरुख खान हॉकी के कोच बने थे। उनकी सबसे कम उम्र की नटखट स्टूडेंट थीं कोमल चौटाला। फिल्म में एक्ट्रेस चित्राशी रावत ने कोमल चौटाला का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाकर सुर्खियां बटोरी थीं। ‘चक दे इंडिया’ के बाद वे ‘लक’ (२००९), ‘ये दूरियां’ (२०११), तेरे नाल लव हो गया (२०१२) और ‘ब्लैक होम’ (२०१५) जैसी फिल्मों में दिखाई दीं।१८ साल की उम्र में चित्राशी ने कोमल चौटाला का रोल प्ले किया था।