खड़गे ने मुर्मू को ‘मुरमा’ कहा, BJP ने किया दलित विरोधी करार

By : dineshakula, Last Updated : July 9, 2025 | 12:57 pm

रायपुर: छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नाम गलत तरीके से ‘मुरमा’ लिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। खड़गे ने कहा, “मुरमा और कोविंद को बीजेपी राष्ट्रपति पद तक पहुंचाने का दावा करती है,

लेकिन उन्हें इसीलिए बनाया गया ताकि हमारे संसाधनों को छीना जा सके।” बीजेपी ने खड़गे के बयान को दलित विरोधी करार देते हुए कड़ी निंदा की।

इसके अलावा, खड़गे ने गृह मंत्री अमित शाह की बार-बार छत्तीसगढ़ यात्राओं पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “अमित शाह बार-बार छत्तीसगढ़ क्यों आते हैं? क्या उनका यहां घर है या ससुराल?”

बीजेपी ने इस पर भी विरोध जताते हुए मंत्री केदार कश्यप ने पलटवार किया, “खड़गे बताएं कि जब उनका घर या ससुराल नहीं है, तो राहुल गांधी बार-बार विदेश क्यों जाते हैं?”