कुम्हारी बस हादसा : मृतकों की संख्या 14! गृहमंत्री ‘विजय शर्मा’ पहुंचे घटना स्थल पर, शुरू हुई मजिस्ट्रियल जांच

By : hashtagu, Last Updated : April 10, 2024 | 5:42 pm

रायपुर। कुम्हारी में हुए दर्दनाक बस हादसों (Kumhari bus accident) में मृतकों की संख्या 14 हो गई है। ऐसे में जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एम्स में घायलाें का देखने के लिए पहुंचे। इधर गृह मंत्री विजय शर्मा (Home Minister Vijay Sharma) भी घटना स्थल पर पूरी जानकारी ली। साथ ही मजिस्ट्रियल जांच में अधिकारी भी जांच में जुट गए हैं। राहत कार्य पूरा हो चुका है। बताया जा रहा है कि इसमें सवार करीब 40 लोग थे, इनमें कई हालत गंभीर हैं। 30 फीट नीचे मुरूम की खदान में बस गिरी थी। बस के परखच्चे उड़ गए हैं।

Vijy Sharma Bjp

जानकारी के मुताबिक दुर्ग रेंज आईजी और संभाग कमिश्नर ने पूरे हादसे की जानकारी गृहमंत्री को दी थी। इसके बाद आज गृहमंत्री शर्मा घटनास्थल पहुंचे और खदान के ऊपर सड़क और नीचे खदान में गिरी बस का निरीक्षण किया। इस दौरान इंटर डिपार्टमेंट लिड एजेंसी रोड सेफ्टी के अधिकारी AIG संजय शर्मा भी मौके पर मौजूद रहे।

  • मंगलवार देर रात कुम्हारी के केडिया डिस्टलरी में काम करने वाले 40 कर्मचारियों को लेकर एक बस डिस्टलरी से खपरी की ओर जा रही थी। इस दौरान बस अचानक अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी मुरुम खदान में गिर गई, जिसमें मौके पर ही 6 लोगों ने जान गंवा दी। वहीं आज एक और घायल की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 13 तक पहुंच चुका है। वहीं लगभग 15 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

Vijay Shrma Kumhari 00002

इसी के साथ ही हादसे की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। कल रात दुर्ग कलेक्टर के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश के बाद आज तहसीलदार जांच करने केडिया डिस्टलरी पहुंचे। वहीं घटना स्थल पर कलेक्टर, एसपी समेत कई अधिकारी मौजूद हैं।

सीएम ने की मुलाकात

दुर्ग के कुम्हारी के पास एक निजी कंपनी के हुई बस दुर्घटना के घायल कर्मचारियों से आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने AIIMS पहुंचकर मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। चिकित्सकों को घायल कर्मचारियों के समुचित ईलाज का प्रबंध करने को कहा और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।क

यह भी पढ़ें : विवादित बयानों से चढ़ा ‘सियासी’ पारा! BJP की ‘कवासी लखमा’ के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत