साल की अंतिम कैबिनेट बैठक सोमवार को, होंगे कई महत्वपूर्ण निर्णय
By : hashtagu, Last Updated : December 29, 2024 | 11:47 pm
रायपुर। साय सरकार सोमवार को इस साल (2024) की आखिरी कैबिनेट बैठक(last cabinet meeting) करने जा रही है। यह बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होगी, जिसमें सरकार कई अहम फैसलों पर निर्णय ले सकती है। बैठक 30 दिसंबर को दोपहर 3:30 बजे मंत्रालय में होगी। साय सरकार इस मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश के विकास और जनहित से जुड़े कई प्रस्तावों पर अहम फैसला(Important decision on many proposals related to development and public interest) ले सकती है।
मंत्रिपरिषद की पिछली बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
बता दें, 11 दिसंबर को छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जो राज्य की विकासात्मक गतिविधियों और प्रशासनिक सुधारों के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। इनमें से कुछ प्रमुख निर्णयों में छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक, मंत्रिपरिषद ने द्वितीय अनुपूरक अनुमान वर्ष 2024-2025 के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक का प्रारूप विधानसभा में पेश करने को मंजूरी दी है। पुलिस भर्ती में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए छूट, प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती में ऊंचाई और सीने के मानकों में एक बार की छूट देने का निर्णय लिया गया है। यह छूट 2024 में होने वाली सूबेदार, उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर की भर्ती प्रक्रिया में लागू होगी। विधानसभा सदस्य वेतन और पेंशन में संशोधन, मंत्रिपरिषद ने विधानसभा सदस्य वेतन और पेंशन में संशोधन के लिए एक विधेयक 2024 के प्रारूप को मंजूरी दी, जिससे सदस्यों के वेतन, भत्तों और पेंशन में बदलाव किया जाएगा। डेयरी उद्योग को बढ़ावा,भू-राजस्व संहिता में संशोधन, अनधिकृत विकास का नियमितीकरण, राज्य में अनधिकृत विकास को नियमित करने के लिए छत्तीसगढ़ अनधिकृत विकास का नियमितीकरण (संशोधन) विधेयक, 2024 को अनुमोदित किया गया, ऑटो एक्सपो में रोड टैक्स में छूट, क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना, धान खरीदी और कस्टम मिलिंग, प्रोत्साहन राशि
2023-24 के लिए राइस मिलों को लंबित प्रोत्साहन राशि की पहली किश्त जारी करने का निर्णय लिया गया। पंचायत राज और नगर पालिका में संशोधन विधेयकों के प्रारूपों को मंजूरी दी गई।
यह भी पढ़ें: ईडी की ईसीआईआर में दावा : पूर्व कवासी लखमा को हर महीने मिलती थे 50 लाख रुपए